Parshuram jayanti: नेपाल। भगवान परशुराम जन्मोत्सव की खुशियां भारत में ही नही सुदूर हिमालय की तलहटी में बसे नेपाल के काठमांडू में भी मनाई गई।
Parshuram jayanti: राजस्थान मूल के मारवाड़ी ब्राह्मणों की अग्रणी संस्था निवासियों द्वारा धूमधाम के साथ परशुराम जयंती नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा पिछले कई वर्षो से मनाई जा रही है।
संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव को लेकर संघ द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसमे काठमांडू में निवास करने वाले मारवाड़ी ब्राह्मण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।
नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 10 मई को मारवाड़ी सेवा समिति काठमाण्डू में दोपहर 1 बजे मेती देवी मित्र परिषद द्वारा संगीत मय सुंदरकांड पाठ किया गया व 4.30 बजे महाराजा परिवार कीर्तन भजन कीर्तन व प्रसाद (भोज ) का आयोजन किया गया।
जिसमे मारवाड़ी ब्राह्मणों सहित अनेक लोग सपरिवार उपस्थित रहे ।आज आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशुपतिनाथ मंदिर के मूल भट्ट रावल गणेश भट्ट जी थे ।जिन्होंने अपने आशीर्वचन उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को दिए तथा सनातन धर्म के प्रवर्तक और रक्षक भगवान परशुराम जी की विलक्षण जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संयोजक रामदेव पारीक, सुंदरकांड संयोजक पवन चौधरी, महासचिव संजय अटल, कार्यवाहक महासचिव दिनेश शर्मा, रतन लाल शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, महेंद्र पारीक, किशन शर्मा, शिव कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, पंडित नवरतन शर्मा, अनिल शर्मा ने व्यवस्थाओं को संभाला।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी उपस्थित रही। संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।