Thursday, January 23, 2025
Homeप्रमुख खबरेKargil vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर नागौर में शहीद परिवारों का...

Kargil vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर नागौर में शहीद परिवारों का किया सम्मान

Kargil vijay Diwas: नागौर. कारगिल विजय दिवस के 25 वीं जयंती के अवसर पर नागौर में बलिदान और शौर्य गाथा  के प्रतीक भारतीय सेना के शहीद परिवारों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित  हुआ।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर पुरोहित ने बताया कि कारगिल विजय हमारी सेना के अदम्य साहस ओर शौर्य का प्रमाण है।  आज हम देश के वीर बहादुर सैनिकों के शौर्य, त्याग, बलिदान और देश के प्रति समर्पण को याद कर रहे हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा ओर संप्रभुता की रक्षा की।

Kargil vijay Diwas: जिला कलक्टर पुराेहित ने बताया कि हमारे देश की सुरक्षा में  जुटे जांबाज सेनिको और उनके परिवार जनों के प्रति अपनी  भी जिम्मेदारियां हैं। देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिक जो अपनी नींद और चैन को भूलकर हमारी  सुरक्षा में दिनरात देश सेवा कर रहे है।

शहीदाें और उनके परिवारजनों के प्रति आदर-सम्मान करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी बनती  है। इस कार्यक्रम से पहले जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पीपी सिंह, सभापति मीतू बोथरा एवम कार्यवाहक आयुक्त रमेश रिणवां ने शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया।

जिला कलक्टर पुरोहित ने शहीद  अर्जुन राम के पिता चोखाराम, माता भंवरी देवी, शहीद सुरेंद्र सिंह चौहान के भाई गोविंद सिंह संखवास, शहीद भंवर सिंह की माता सायर कंवर, शहीद हेमेंद्र गोदारा की वीरांगना सीता देवी और महावीर चक्र विजेता शहीद सुगन सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!