Rajasthan News: जयपुर. जयपुर में मंगलवार शाम को घर के बाहर खेल रहे 12 साल के बच्चे का किडनैप कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी। 9 घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने नाबालिग को सीसीटीवी के माध्यम से ढूंढ निकाला। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग एक कमरे में बंद पड़ा था। उसकी आंखों पर पट्टी के साथ हाथ-पैर बंधे थे। मुंह पर टेप लगी हुई थी।
पुलिस ने मामले में एक परिचित समेत 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी सचिन मीणा ने बताया कि उस पर कर्ज चढ़ गया था। कर्ज उतारने के लिए उसने दोस्त अशोक मीणा के साथ प्लानिंग बनाई और घर के बाहर खेल रहे बच्चे को किडनैप कर लिया।
कंट्रोल रूम पर मिली थी जानकारी, स्विफ्ट कार में दिखे बदमाश
सीआई ने बताया कि- सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को किडनैप कर लिया गया था। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी खंगाले। तो इस दौरान बदमाश सफेद रंग की कार में बदमाश बच्चे को लेकर निकले हैं।
सीआई ने बताया- गाड़ी की पहचान होने के बाद जहां-जहां कार नजर आई, उस रूट के सारे सीसीटीवी खंगाले। इधर, घरवालों से जब जानकारी ली तो उन्होंने उनके परिचित सचिन मीणा पर शक जाहिर किया। सचिन मीणा जयपुर के टोंक रोड के बड़ी का वास इलाके में रहता है। पुलिस ने जब सचिन को कॉल किया तो उसने बताया कि वह चेन्नई है। लेकिन जब पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो उसकी लोकेशन आगरा-दौसा रोड की तरफ आई।
पुलिस ने नाकाबंदी कर पकडे दोनों आरोपी
बस्सी सीआई राजीव की टीम ने आगरा-दौसा रोड की तरफ बांसखो में नाकाबंदी करवाई। रात 1.30 बजे नाकाबंदी के दौरान सचिन और अशोक ने भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन टीम ने उनको पकड़ लिया। जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बच्चे का किडनैप कर बांसखो में एक कमरे में बंद कर रखा है। इस पर टीम दोनों बदमाशों को लेकर कमरे पर गई।