Friday, November 1, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: राजस्थान में मंकी पॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी

Rajasthan News: राजस्थान में मंकी पॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी

Rajasthan News: जयपुर. एशियाई देशों में फैल रहे मंकी पॉक्स वायरस के केस को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एडवाइजारी जारी कर दी है। राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए है। इन दिनों में फिलहाल मंकी पॉक्स का भारत में कोई केस सामने नहीं आया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इमरजेंसी घोषित करने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है।

Rajasthan News: डॉक्टर्स का कहना है कि ये एक संक्रामक बीमारी है। इस वायरस की चपेट में आए मरीज के शरीर पर चने के जैसे बड़े-बड़े दाने बन जाते है। मरीज को तेज बुखार के साथ मासपेशियां दुखने लगती है। डॉक्टरों के मुताबिक ये एक वायरल संक्रमण डिजीज है और एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है।

ये दिखते है लक्षण

मंकी पॉक्स से ग्रसित मरीजों में शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। इनमें बुखार, बदन दर्द और शरीर पर दाने के अलावा कंपकंपी छूटना, थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं। ये लक्षण संक्रमण के 5वें दिन से 21वें दिन तक दिखाई देते हैं।

Food and Health: अनियंत्रित भूख के कारण और निवारण

अफ्रीकी देशों से आने वाले नागरिकों पर विशेष नजर

अफ्रीकी देशों से ट्रैवल करके आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। अगर कोई व्यक्ति विदेश से यात्रा करके आता है। उस व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखते हैं। उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाकर प्रशासन को सूचित करना चाहिए। इसी तरह अगर कोई ग्रसित मिलता है। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने और उसके संपर्क में आए लोगों पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।

Healthy Food: स्वास्थ्य के लिए मिलेट्स अच्छे हैं, संकर बीजों से हो रही गुणवत्ता प्रभावित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!