Friday, November 1, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा के बजट सत्र से...

Rajasthan News: लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा के बजट सत्र से किया निलंबित

Rajasthan News: जयपुर. कांग्रेस के चर्चित लाडनुं विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा के बजट सत्र की शेष कार्यवाही से बाहर कर दिया है। मुकेश भाकर पर सोमवार को सदन में हंगामे के दौरान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने के आरोप में बाहर  कार दिया गया।

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भाकर के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे पारित करवा दिया। प्रस्ताव पारित होते ही स्पीकर ने मार्शल को मुकेश भाकर को सदन से निकालने का आदेश दिया। निलंबित करने के बाद मार्शल बुलाकर जब विधायक भाकर को बाहर निकाला जाने लगा तो कांग्रेस विधायकों ने भाकर को घेरा बनाकर रोकने का प्रयास किया।

इसके बाद बीच बचाव में आये कांग्रेस विधायकों और मार्शल  के बीच धक्का-मुक्की के साथ हाथापाई तक हो गई। इसके बाद स्पीकर ने फेसला लेते हुए सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक रोक दी गई। वही कांग्रेस  विधायक अब भी सदन के अंदर मौजूद है। वह भाकर को निकालने का विरोध कर रहे है। विधानसभा में मार्शलों और कांग्रेस विधायकों की धक्का-मुक्की में वरिष्ठ विधायक ​हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिर गए। विधायक अनिता जाटव की मार्शलों से धक्का-मुक्की में चूड़ियां टूट गईं। Rajasthan News:

इसके बाद सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर पर  विधानसभा में हंगामे के दौरान स्पीकर का अपमान करने का आरोप है। इस पर स्पीकर ने ही सबसे पहले सवाल उठाते हुए प्रस्ताव लाने की बात कही थी। स्पीकर ने कहा कि सदन चले या न चले, लेकिन इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!