Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमRajasthan News: कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर 6.20 लाख की ठगी

Rajasthan News: कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर 6.20 लाख की ठगी

Rajasthan News: सीकर. कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर 6.20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सीकर के धोद थाने में मामला दर्ज करवाया है।

धोद पुलिस थाने में गोविंद सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया है कि वह प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। जहां मोरढुंगा निवासी बहादुर सिंह और चैनाराम के बच्चे भी स्कूल में पढ़ते हैं। इस वजह से उनकी पहचान बहादुर और चैनाराम के साथ हो गई। दोनों ने गोविंद सिंह को बताया कि उन्होंने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल रखी है। जो वर्तमान में मध्य प्रदेश में सरकारी ठेके पर पानी की पाइपलाइन डालने का काम करते हैं। जिसमें अच्छी इनकम होती है।

बिजनेस से जुड़ने को कहा था

फरवरी 2024 में दोनों ने गोविंद सिंह को उनके बिजनेस से जुड़ने को कहा। पहले तो गोविंद सिंह ने मना कर दिया। लेकिन, बाद में बहादुर और चैनाराम के बार-बार बोलने पर वह उनके साथ जुड़ गए। बहादुर और चैनाराम ने शुरुआत में 60 हजार रुपए अकाउंट में डलवाए। गोविंद सिंह काम देखने के लिए मध्य प्रदेश भी गए। जहां दोनों ने गोविंद सिंह को जगह दिखाई और कहा कि यहां पाइपलाइन डालने का काम अपनी कंपनी के द्वारा ही किया जा रहा है।

Rajasthan News: प्रदेश में सरकारी नौकरी में तुरंत मिल सकेगी जॉइनिंग

सीकर में आकर पार्टनरशिप के कागज बनवाकर काम शुरू कर देंगे। इसके बाद दोनों ने गोविंद सिंह से 3.91 लाख रुपए लिए। चैनाराम ने कहा अभी तो होली है। ऐसे में छुट्टी खत्म होने पर सीकर चलकर पार्टनरशिप के कागज बनवा लेंगे। तुम मुझे 2 लाख रुपए और दे दो। गोविंद सिंह ने वह दो लाख रुपए भी दे दिए। होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद जब गोविंद ने चैनाराम को कहा तो उसने बोला कि वह मध्य प्रदेश आ गया है। वापस आकर कागज बनवा देंगे।

जब गोविंद सिंह को दोनों पर शक होने लगा तो उसने पैसे भेजना बंद कर दिया। अब दोनों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया है। दोनों ने गोविंद सिंह से 6.20 लाख रुपए ठग लिए। फिलहाल धोद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rajasthan News: महिलाओं ने रखा कजरी तीज और चौथ का व्रत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!