Wednesday, January 22, 2025
Homeप्रमुख खबरेRajasthan news: खाटूश्यामजी यात्रा पर जा रहे चित्तौड़ के यात्रियों की बस...

Rajasthan news: खाटूश्यामजी यात्रा पर जा रहे चित्तौड़ के यात्रियों की बस नावां के पास पलटी, 21 घायल, 2 की मौत

खाटू श्यामजी के दर्शनार्थ जा रही थी चित्तौड़ के यात्रियों की बस, मारोठ के पास पलटी बस

Rajasthan News: नावांशहर। चित्तौड़ से धार्मिक यात्रा पर निकली बस नावां के निकट ग्राम मारोठ के पास पलट गई। जिसमें 21 यात्री घायल हुए हैं वहीं 2 यात्रियों की बस के नीचे दबने से मौत हो गई गई।

देखें वीडियो –

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कार बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाया। इसके बाद शवों को बाहर निकाल कर नावां चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Rajasthan News: राजस्थान में आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़ के यात्रियों से भरी बस रात को सुरसुरा में तेजाजी के दर्शन के बाद खाटू श्यामजी जा रही थी। नावां के निकट मारोठ भेरूजी मन्दिर से पहले शुक्रवार की अलसुबह ही बस में तकनीकी गड़बड़ के चलते पलट गई।

Rajasthan News: प्रदेश में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट

जिससे बस में सवार 21 लोग घायल होने के साथ ही चित्तौड़ निवासी उमाशंकर कुमावत व चित्तौड़ के बलखेडा निवासी प्रेमदेवी की मृत्यु हो गई। दोनो शवो को ग्रामीणो की मदद से निकाल कर नावा उपजिला चिकित्सलाय की मोर्चरी में रखवाया। घायलों का मारोठ अस्पताल में इलाज किया गया तथा गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया।

Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में बम की सूचना से हड़कंप

मारोठ पुलिस ने मौके पर क्रेन की सहायता से बस को सीधा करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। नावां विधायक विजयसिंह चौधरी ने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इधर सूचना मिलने पर चित्तौड़ में भी सनसनी फ़ैल गई। चित्तौड़ से कुछ लोग नावां आ रहे है। 

Rajasthan News: राजस्थान में मंकी पॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी

Rajasthan News: सेना के जवान के साथ लाखों की ठगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!