Rajasthan News: चित्तौड़गढ़. प्रदेश में तेज बारिश कहर अभी भी जारी है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में गुरुवार देर रात पाड़ाझर जंगल में फंसे 53 टूरिस्टों का आज सुबह रेस्क्यू किया गया। पिकनिक मनाने ये सभी लुहारिया झरने पर आए थे। बरसाती नाले में उफान के कारण सभी रात को यहीं फंस गए थे।
करीब 15 घंटे फंसे रहे पर्यटकों को बचाने के लिए एसडीआरएफ ने डेढ़ घंटे ऑपरेशन चलाया। सभी टूरिस्ट चित्तौड़गढ़ शहर और कोटा के हैं। सभी को सुरक्षित निकल लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम रात को ही जंगल में पहुंच गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रेस्क्यू शुरू हो सका।
प्रदेश में तेज बारिश के अलर्ट के चलते भीलवाड़ा-टोंक में स्कूलों की में अवकाश घोषित किया गया। वहीं, नागौर, बीकानेर में बारिश के कारण दो मकान गिर गए। कई जगह पानी के तेज बहाव के कारण सड़क मार्ग का कनेक्शन टूट गया। जयपुर के ही जोबनेर में पानी के कटाव के कारण एक मकान ढह गया।