Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। जयपुर में मंगलवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। जहां कई जगहों पर पानी भर गया। 12 जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त से राजस्थान में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
जयपुर में तेज बारिश, सड़कों पर पानी भरा
जयपुर में कलेक्ट्रेट, बनीपार्क, एमआई रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सांगानेर, मालवीय नगर और चारदीवारी समेत कई जगहों पर तेज बारिश हुई। कलेक्ट्रेट पर तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। पानी भरने के कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। खासाकोठी, एमआई रोड, संसार चंद्र रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या रही।
अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात
प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 1 जून से 19 अगस्त तक 472.5MM बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 321.4MM होती है। इस तरह इस सीजन में 47 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
अब आगे क्या?
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 20 और 21 अगस्त को प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। पूर्वी राजस्थान के जिलों में लोकल स्तर पर बारिश हो सकती है। 22 और 23 अगस्त को टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में तेज बारिश होने की संभावना है।