Friday, November 1, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: प्रदेश में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan News: प्रदेश में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया।  बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम के कारण राज्य में अगले एक सप्ताह मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।  बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश के बाद अजमेर में आनासागर झील ओवरफ्लो हो गई। चौपाटी की मुख्य सड़क पर पानी भर गया। बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे सड़कों से पानी हटता चला गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, उदयपुर में देखने को मिल सकता है, जहां 24-26 अगस्त के दौरान अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में  अब तक इस सीजन में औसत से 44 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।

24 से भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया कि इस समय बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना बताई है।

इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और तेज बारिश हो सकती है। कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के जिलों में अगले 5-6 दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

आनासागर झील ओवरफ्लो, सड़क पर आया पानी
बुधवार देर शाम अजमेर के आनासागर चौपाटी पर पानी भर गया था। 4 घंटे तेज बारिश के दौरान आनासागर झील का एक किनारा ओवरफ्लो हो गया। जिससे मुख्य सड़क पर पानी आ गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!