Rajasthan News: सवाईमाधोपुर . राजस्थान के सवाई माधोपुर में रहने वाली नरेशी मीणा ने कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख जीते है। अपने कोचिंग टीचर से प्रेरित होकर और नरेशी ने कौन बनेगा करोड़पति का सफर तय किया है।
गेम शो की शूटिंग के लिए नरेशी ने जुलाई में हुई आरएएस की मुख्य परीक्षा भी छोड़ दी थी। सवाई माधोपुर के एंडा गांव की बेटी नरेशी मीणा (27) ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। अमिताभ बच्चन ने गेम शो के दौरान नरेशी का इलाज करवाने की भी बात कही। नरेशी ने 1 करोड़ के सवाल पर पर गेम छोड़ दिया था।
सब इंस्पेक्टर के मेडिकल टेस्ट में ब्रेन ट्यूमर का चला पता
नरेशी ने बताया कि साल 2018 में उनकी जिंदगी में एक खराब समय आया। वह SI का एग्जाम पास कर चुकी थी। मेडिकल के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेन ट़्यूमर है। इस कारण वो लंबे समय तक डिप्रेशन में रहीं। नरेशी ने बताया कि वह यह सोचकर खूब रोती थी कि यह बीमारी उनके ही क्यों हुई। उनकी मां, पिता और दोनों बड़े भाई ने उन्हें हिम्मत दी।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद परिवार ने उनका अच्छे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया था। मां ने नरेशी के इलाज के लिए अपने गहने तक बेच दिए थे। इस दौरान नरेशी ने सोचा कि नेगेटिविटी से परेशानी कम नहीं होती, बल्कि बढ़ती ही है। इसके बाद नरेशी पूरी सकारात्मकता के साथ उबरने की कोशिश में जुट गई। Rajasthan News: प्रदेश में 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ताऊजी के घर जाकर देखा करती थीं केबीसी
मां-बाप और भाइयों के मोटिवेशन से नरेशी ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगी। इसी दौरान वर्ष 2017 में गंगापुर के योगेश ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख रुपए जीते। वो काफी चर्चाओं में रहे। इसके बाद योगेश कोचिंग टीचर बन गए।
अपने कोचिंग टीचर से प्रेरित होकर और उनकी उपलब्धि सुनने-पढ़ने के बाद नरेशी का भी मन केबीसी की तरफ जाने लगा। खुद के घर में टीवी नहीं होने के कारण नरेशी केबीसी शो अपने ताऊजी के घर जाकर देखती थी। इसके बाद वे अपनी जनरल नॉलेज को बढ़ाने की कोशिश करती रहीं।
केबीसी के लिए आरएएस का एग्जाम छोड़ा
साल 2020 में नरेशी महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त हुई थी। इस दौरान वह आरएएस के एग्जाम में पास हुई, लेकिन आरएएस और कौन बनेगा करोड़पति की डेट आसपास थी। जिसके चलते नरेशी ने आरएएस का एग्जाम छोड़ दिया और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन से उनका सामना हुआ।
Rajasthan News: घर से 25 लाख के जेवरात चोरी का मामला
मां-बाप के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं नरेशी
केबीसी के लिए 18-19 जुलाई को सवाई माधोपुर में शूट हुआ था। इसके बाद नरेशी को 26 जुलाई को मुंबई बुलाया गया। जहां वो अपने पिता और बुआ के लड़के के साथ गई थी। करीब एक सप्ताह बाद 2 अगस्त को वापस गांव लौटने पर नरेशी का डीजे और बैंडबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। नरेशी की मां ने उनसे कहा कि शाबाश बेटा, मेरी बेटी ने मेरा नाम रोशन कर दिया।
नरेशी बताती है कि 50 लाख रुपए जीतने के बाद अब वह अपनी मां की ज्वेलरी फिर से बनवा पाएंगी। अपने पिता को भी एक खूबसूरत सा तोहफा देंगी। वह सवाई माधोपुर में किराए से रहती हैं। तो इन पैसों से सवाई माधोपुर में मकान खरीदने का मन बना रही हैं।
अमिताभ बच्चन कराएंगे ब्रेन ट्यूमर का इलाज
नरेशी ने शो के दौरान अमिताभ को बताया कि डॉक्टर ने उनका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन तो किया था। लेकिन इस ट्यूमर का कुछ हिस्सा अब भी उनके दिमाग में है। ये ट्यूमर उनके दिमाग के एक ऐसी जगह में फंसा है। जिससे उसे पूरी तरह से निकालना जानलेवा हो सकता है। नरेशी ने कहा था कि ब्रेन ट्यूमर का एडवांस इलाज कराने के लिए उन्हें डॉक्टर की तरफ से प्रोटोन ट्रीटमेंट का सुझाव दिया गया था।
लेकिन ये ट्रीटमेंट काफी महंगा होने की वजह से वो करा नहीं पाई थीं। केबीसी में शामिल होने का नरेशी का उद्देश्य यही था कि वो अपने ट्रीटमेंट के लिए पैसे जोड़ पाएं। लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने उनकी कहानी सुनी, तब वो इतने भावुक हो गए कि उन्होंने नरेशी से वादा किया कि वो उनके ट्रीटमेंट का खर्च खुद उठाएंगे।Rajasthan News: अशोक गहलोत ने FIR का राजस्थान मॉडल देश भर में लागू करने का मुद्दा उठाया