Spotnow News: जयपुर. पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने आज दो पदक जीते है। जयपुर की अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने आर-2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच-1 में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते है। फाइनल राउंड में अवनी पहले और मोना तीसरे नंबर पर रहीं।
अवनी 2020 पैरालिंपिक में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वहीं, मोना अग्रवाल ने पहली बार पैरालिंपिक में हिस्सा लिया है। अवनी लेखरा ने टोक्यो में खेले गए पैरालिंपिक गेम्स 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज भी मिला था। वे पैरालिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली पैरा एथलीट बनी थीं।
यह भी पढ़े—Spotnow News: प्रदेश में अगले माह से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं अवनी
अवनी लेखरा को पद्मश्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
राजस्थान सरकार ने नकद पुरस्कार के साथ ही वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी थी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन्हें बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
यह भी पढ़े—Spotnow News: प्रदेश में महिलाओं ने मनाया बछ बारस का पर्व