Wednesday, January 22, 2025
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: राजस्थान में आज प्राइवेट बसों की हड़ताल

Spotnow News: राजस्थान में आज प्राइवेट बसों की हड़ताल

Spotnow News: जयपुर.  आज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान की ओर से राजस्थान में प्राइवेट बसों की हड़ताल है। प्रदेश में गांवों से शहरों को जोड़ने वाली लगभग 30 हजार स्टेज कैरिज बसों का संचालन बंद है।

सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक इन बसों का संचालन बंद रहेगा। बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर जयपुर समेत पूरे प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है।

एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि  बस ऑपरेटर्स की ओर से परिवहन विभाग को 24 सूत्रीय मांगे सौंपी गई थी। जिसमें से केवल 13 मांगे स्वीकार की गई है। लेकिन उसे लेकर भी अभी तक परिवहन विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया। इस बात से बस ऑपरेटर्स में रोष है। सरकार को कईं बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं होने के कारण हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है।

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्रेन से यात्रा कर सुनी जनसमस्याएं

आज जयपुर के अलग-अलग बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में जितने भी बस स्टैंड है सभी जगह प्राइवेट बस हड़ताल पर है। यह एक दिन का सांकेतिक हड़ताल है। इसके बाद भी अगर प्रशासन ने बस ऑपरेटर्स की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया जाएगा।

Rajasthan News: भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर पशु अवशेष मिलने पर तनाव का माहौल

प्रदेश में प्राइवेट बसों की हड़ताल होने के कारण मंगलवार को लगभग 40 लाख लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी। प्रदर्शन के बाद बस ऑपरेटर्स सभी जिला मुख्यालयों पर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।

इन मांगों को लेकर आज बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर रहेंगे

  1. लोक परिवहन बसों को ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन परमिट सेवा शुरू की जाए।
  2. अस्थाई परमिट की अवधि 24 घंटे की जाए।
  3. परिवहन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा मिले।
  4. वाहन बदलने पर सिटिंग कैपेसिटी की शर्त को 5% से बढ़ाकर 20% कि जाए।
  5. जिस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन नही है, उन रूट पर निजी बसों को परमिट जारी किया जाए।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!