Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमSpotnow News: शादी का झांसा देकर रुपए और जेवरात की धोखाधड़ी का...

Spotnow News: शादी का झांसा देकर रुपए और जेवरात की धोखाधड़ी का मामला

Spotnow News: मकराना. मकराना में शादी का झांसा देकर रुपए, नगदी और जेवरात ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गच्छीपुरा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।

गच्छीपुरा थानाधिकारी गिरिराज कुमार ने बताया कि हनुमानराम ने 4 अप्रैल को ठाणे में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बेटे के लिए वर्ष 2020 में रिश्ता तय किया जा रहा था। इस दौरान किसी रिश्तेदार ने नटुटी गांव, डुडियो की ढाणी निवासी देवकरण पुत्र दुर्गाराम जाट की बेटी का नाम प्रस्तावित किया था । हनुमानराम ने ओनी बेटी का रिश्ता देवकरण से तय किया और सगाई की तैयारीयों में लग गए।

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा आज सांगलिया धूणी में

पीड़ित की ओर से आरोप है कि देवकरण ने सगाई के लिए मकान पूरा करवाने, जेवरात और नगदी की मांग की गयी। हनुमानराम ने सगाई के अवसर पर देवकरण और उसकी पत्नी मंजू देवी को नगदी और जेवरात दिए। लेकिन सगाई के बाद देवकरण ने शादी करने से मना कर दिया और झूठे कैस में फंसाने व मारपीट की धमकी देकर धोखाधड़ी की।

Spotnow News: कुचामन में हनीट्रैप की कोशिश नाकाम, नावां पुलिस ने पकड़े आरोपी

पुलिस थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मुखबिरों और तकनीकी सहायता की मदद से आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रिश्ते के नाम पर लोगों से मोबाइल, आभूषण, पशु और रुपए लेकर वापस नहीं करते थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!