Monday, November 25, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: बारिश के बाद राजस्थान में बढ़ने लगे डेंगू के मामले

Spotnow News: बारिश के बाद राजस्थान में बढ़ने लगे डेंगू के मामले

Spotnow News: जयपुर. प्रदेश में बारिश के साथ ही मौसमी बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। एक महीने के दौरान प्रदेश में बड़ी संख्या में डेंगू के केस सामने आए हैं। हालांकि इनमें सीवियर केस कम है। वहीं, मलेरिया के मामले भी आने शुरू हो गए।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगले महीने से इसमें और ज्यादा इजाफा होने की आशंका है। सितम्बर से जब बारिश का दौर थमेगा तो मच्छर ज्यादा होंगे और उनके डेंगू-मलेरिया के केस भी बढ़ेंगे।

यह भी पढ़े—–Spotnow News: हेड कॉन्स्टेबल सुसाइड मामले में SI सस्पेंड, सरकार और परिवार के बीच बनी सहमति

जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में यहां डायरिया, उल्टी-दस्त के तो मरीज आ ही रहे हैं। अब इनमें डेंगू-मलेरिया समेत अन्य मच्छर जनित बीमारियों के भी केस आ रहे है। हालांकि अभी ये केस ज्यादा सीवियरिटी वाले नहीं हैं। लेकिन लगातार संख्या बढ़ने से अगले माह से इनकी संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा होने की आशंका है।

एक माह में 429 केस मिले

एसएमएस के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर मनोज शर्मा की माने तो ओपीडी में तेज बुखार और मलेरिया-डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। हालांकि इनमें भर्ती मरीजों की संख्या 2-3 फीसदी ही है। राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में 20 जुलाई से 25 अगस्त तक राजस्थान में 429 से ज्यादा केस डेंगू के सामने आए हैं। जबकि 214 मलेरिया के आए हैं।

यह भी पढ़े——Spotnow News: युवक को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से निकाले 25 लाख 83 हजार

अब तक फोगिंग शुरू नहीं

मौसमी बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य ने अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान शुरू किया है। इसका पहला चरण 31 अगस्त को खत्म होने जा रहा है। इसके लिए घरों का सर्वे, सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल के लिए जागरूक करने के लिए टीमें बनाई गई हैं।

लेकिन शहरों में अब भी ये गतिविधियां शुरू नहीं हुई। जयपुर, अजमेर समेत अन्य शहरों में न तो नगर निगम प्रशासन ने अभी फोगिंग शुरू करवाई और न ही पानी भराव वाली जगहों पर मच्छर पनपने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई की गयी।

यह भी पढ़े—–Spotnow News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पिता को कुल्हाड़ी से काटा

उदयपुर में सबसे ज्यादा केस

एक महीने में सबसे ज्यादा डेंगू के केस उदयपुर जिले में मिले हैं। यहां करीब 100 से ज्यादा केस डेंगू के मिले है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिाकरियों की माने तो उदयपुर, राजसमंद के एरिया में आने वाले दिनों में इनकी संख्या में इजाफा होने की आशंका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!