Wednesday, December 25, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: युवक को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से निकाले 25 लाख...

Spotnow News: युवक को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से निकाले 25 लाख 83 हजार

Spotnow News: जोधपुर. आईआईटी की प्रोफेसर के बाद जोधपुर में एक व्यक्ति डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गया। उससे भारत से ईरान पार्सल भेजने और उसमें प्रतिबंधित वस्तुएं होने के नाम पर धमकाया गया और मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का पुलिस ऑफिसर बन कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया गया।

उसके बाद उसके खाते से 25 लाख 83 हजार 355 रुपए खाते से निकाले गए। युवक को ठगी का अहसास होने के बाद उसने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़े– Spotnow News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पिता को कुल्हाड़ी से काटा

पावटा सी रोड देवड़ा मोटर्स निवासी 30 वर्षीय अंकित देवड़ा को डिजिटल अरेस्ट कर फ्रॉडस्टर ने 25 लाख 83 हजार 355 रुपए की ठगी की गयी। एफआईआर के अनुसार 19 अगस्त को सुबह 10 बजे उसके नंबर पर कॉल आया कॉल पर बात करने वाले ने बोला की उसके नाम से FEDEX पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है। जिसमें अवैध सामान है। पार्सल में पांच पासपोर्ट, 2 लेपटॉप, 3 क्रेडिट कार्ड और 350 ग्राम एडीएमए है। इस पर देवड़ा ने उसे कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं और यह सामान उसने नहीं भेजा।

यह भी पढ़े——– Spotnow News: हेड कॉन्स्टेबल सुसाइड मामले में SI सस्पेंड, सरकार और परिवार के बीच बनी सहमति

इसके बाद उसे लगातार मुंबई साइबर सैल से अधिकारी के रुप में फ्रॉड कॉल आए और डराया धमकाया गया। 21 तारीख को शाम 5 बजे के करीब उसे स्काइप कॉल पर लिया गया और बातों में उलझाये रखा और उसके खाते से 25 लाख 83 हजार 355 रुपए निकाल लिए गए। अंकित देवड़ा ने लिखित रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि उसकी बिना अनुमति के यह ट्रांजेक्शन हुआ है। उसे जब उसके साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो वह 26 को शाम को महामंदिर थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। Spotnow News:

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!