Spotnow News: कोटा. में 27 साल के इंजीनियर की हार्ट अटैक के दौरान मौत हो गई। आरएएस की तैयारी कर रहे आनंद गौतम रात में वॉक करते समय तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
मामला शहर के महावीर नगर विस्तार योजना में रात 10 बजे का है। तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती कर 8.50 लाख की ठगी
खाना खाकर वॉक पर निकला, रास्ते में तबीयत बिगड़ी
महावीर नगर थाना के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि आनंद आरएएस की तैयारी कर रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि उसे कोई बीमारी भी नहीं थी।
रात 10 बजे खाना खाने के बाद वे वॉक करने निकले थे। इसी दौरान वे फ्रेश होने अपने चाचा राजेंद्र गौतम के घर चले गए। यहां छत पर बने टॉयलेट में गए तो वहां घबराहट होने लगी और पसीना आने लगा।
आनंद ने अपने पिता महेंद्र गौतम को फोन कर तबीयत खराब होने की जानकारी दी। परिवार के लोग आनंद के चाचा के यहां पहुंचे और प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने साइलेंट अटैक से मौत होना बताया।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा को मिली मां की गोद
पांच महीने पहले जयपुर से कोटा आए थे
आनंद ने कोटा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आरएएस की तैयारी शुरू की। जयपुर में एक कोचिंग में आरएएस प्री की तैयारी की थी। पांच महीने पहले वह दोबारा कोटा आ गए और यहां घर पर रहकर तैयारी कर रहे थे।
आनंद तीन बहनों में इकलौता था और तीनों बहनों की शादी हो चुकी हैं। पिता बूंदी जिले के अरनेठा ग्राम पंचायत में दो बार सरपंच रह चुके हैं। वहीं दादा बाबूलाल गौतम बूंदी के पूर्व जिला प्रमुख रह चुके हैं।
यह भी पढ़े—Spotnow News: नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
राजस्थान में हर साल 50 हजार से ज्यादा मौतें हो रहीं
आईसीएमआर रिपोर्ट बताती है कि भारत में 4 करोड़ मरीज दिल की बीमारी के हैं। हर साल 7 लाख लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है। राजस्थान में ये आंकड़ा सालाना 50 हजार है। डॉक्टर इसका सबसे बड़ा कारण डायबिटीज को मानते हैं। इंग्लैंड की जनसंख्या के बराबर देश में 8 करोड़ डायबिटीज के मरीज हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर हार्ट अटैक से बचना है तो डायबिटीज को कंट्रोल रखना होगा।