Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमspotnow News: होटल मे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 पेज...

spotnow News: होटल मे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 पेज का लिखा सुसाइड नोट

Spotnow News जयपुर के एक होटल में अकाउंटेंट ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौत को गले लगाने से पहले उसने वॉट्सऐप पर अपनी फोटो के साथ चार पेज के सुसाइड नोट का भी स्टेटस लगाया।

सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपनी जान दे रहा हूं। प्रभात से दुखी होकर मर रहा हूं। उसे उम्र कैद की सजा हो। वो कहता है कि मैं डॉन हूं, किसी से नहीं डराता। पुलिस मेरे पैर पकड़ती है। मैं महापुरा का डॉन हूं, मैं किसी से नहीं डरता। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Spotnow News: साइबर-फ्रॉड से पीड़ित युवक ने फंदा लगाकर जान दी

suicide note01
suicide note01

बगरु पुलिस के अनुसार दहमी कला के रहने वाले सुनील कुमावत (30) ने सुसाइड कर लिया है। जो बगरू रिको स्थित किस्टल पॉइंट में अकाउंट्स का काम करता था। वह अपने माता-पिता, भाई-भाभी और पत्नी-बच्चों के साथ रहता था। 26 अगस्त को नौकरी पर गया था। देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। रात करीब 9:30 बजे घरवालों को कॉल करने पर थोड़ी देर में आने के लिए कहा। घर जाने की बजाय वह छीतरोली स्थित रिद्धि-सिद्धि होटल पहुंच गया। जहां किराए पर कमरा लेकर रात को रुका। देर रात होटल के रुम में ही सुसाइड नोट लिखने के बाद उसने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

Spotnow News: ट्रेन में पकड़ी गई 173 किलो चांदी

suicide note02
suicide note02

सुसाइड नोट लगाया वॉट्सऐप स्ट्‌टेस

मृतक के भाई ओमप्रकाश कुमावत ने बताया- सुसाइड करने की रात को उसे कई बार कॉल किया था। सुनील ने फोन नहीं उठाया। पहले की तरह बहन या दोस्त के घर जाने की सोचकर घरवाले सो गए। 27 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे उठकर वॉट्सऐप स्ट्‌टेस देखने पर भाई की फोटो के साथ चार पेज का सुसाइड नोट लगा मिला।

Spotnow News: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

suicide note03
suicide note03

अनहोनी की आंशका के चलते तुरंत बगरू थाने पहुंचकर भाई सुनील के बारे में बताया। मोबाइल लोकेशन छीतरोली स्थित होटल की आने पर वहां पहुंचे। होटल के बाहर पार्किंग में सुनील की बाइक खड़ी मिली। होटल स्टाफ से पूछकर सुनील के बुक कमरे पर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद होने पर पुलिस की मदद से धक्का देकर खोला। कमरे के अंदर से सुनील का शव लटका मिला। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए बगरू की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Spotnow News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया जयपुर के युवक को किडनैप

suicide note04
suicide note04

 

Spotnow News: नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!