Wednesday, January 22, 2025
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: केडिया ग्रुप के विज्ञापन ने पुलिस सिस्टम का बनाया मजाक

Spotnow News: केडिया ग्रुप के विज्ञापन ने पुलिस सिस्टम का बनाया मजाक

Spotnow News: जयपुर में एक बिल्डर केडिया सेजस्थान ग्रुप की ओर से जारी किए गए एक विज्ञापन में पुलिस का मजाक उड़ाया गया। विज्ञापन में “थोथा थानेदार” लिखा गया। जिसे लेकर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। इसके बाद कालवाड़ थाने में इसका मुकदमा दर्ज हुआ है। 
इस मामले को लेकर जयपुर के कालवाड़ थाने में नियुक्त 28 वर्षीय सब इंस्पेक्टर  दिनेश मीना पुत्र रतिराम मीना ने बीएनएस की धारा 356(2), 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
दर्ज करवाई गई एफआईआर में इंस्पेक्टर ने बताया कि मैं पुलिस थाना कालवाड़ जयपुर पर उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हूं। आज दिनांक 31.08.2024 को जब मैं थाने के कार्य से बाहर जा रहा था। तब मैं कालवाड़ रोड़ पर रून्झया मोड के पास पहुंचा तो वहां खड़े लोगो के एक समूह ने मेरी तरफ देखते हुए मुझे थोथे थानेदार कहकर अपमानित किया गया। और कहा कि अखबार वाले भी तुम्हे थोथे थानेदार कहते है। इस कृत्य से, मैं मानसिक तौर पर काफी आहत हुआ, तथा मेरे राजकार्य में खलल पड़ा है।
उसके बाद में मैनें अपने आपको काफी अपमानित महसुस करते हुए आज का अखबार देखा तो अखबार में केडिया ग्रुप का एक विज्ञापन छपा हुआ था। जिस पर थोथे थानेदार लिखा हुआ था। ओर उक्त केडिया ग्रुप की सेजस्तान आवासीय योजना में विज्ञापन भूखण्ड/प्लाट बेचने के लिए प्रचार किया गया था। जिसमें शीर्षक में थोथे थानेदार लिखकर लोगों से झूठे वादा लिखा हुआ है।
कल 3 लाख रूपये तक रेट बढ़ेगी तथा दिपावली तक 15 लाख तक की रेट बढ़ेगी। जो सरासर झूठा व भ्रामक विज्ञापन है। इस प्रकार केडिया ग्रुप द्वारा अपनी उक्त आवासीय योजना में अपने भूखण्डों/प्लाटो को बेचने के लिए मेरे पद की छवी को धुमिल करते व राजस्थान पुलिस की गरिमामयी छवी पर संस्थागत हमला प्रयोजनवष किया गया है।
इस तरह की अनर्गल व अपमानजनक टिप्पणी कर लोगों के साथ छल प्रपंच के उद्देष्य से भ्रामक विज्ञापन दिया है। अखबार में इस तरह का भ्रामक विज्ञापन देकर लोगो से पैसे ऐठने के लिए यह कृत्य किया है।
अतः पद की गरीमा को धुमिल करने, राजस्थान पुलिस की गरिमामयी छवी पर संस्थागत हमला करने एवं लोगों से भ्रामक विज्ञापन के माध्यम से रूपये ऐठने के लिए केडिया ग्रुप के सेजस्थान आवासीय योजना के मालिक व इसमें सम्मिलित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!