Spotnow News: जयपुर पुलिस ने रविवार को एक ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस गैंग का खुलासा किया है, जिसमें 7 युवतियों सहित कुल 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब फरार सरगना और उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। यह गैंग करणी विहार इलाके में स्थित होटल उमराव हवेली को अपना अड्डा बनाए हुए था।
जानलेवा हमले का प्रयास
पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान गैंग के सदस्यों ने बचने के लिए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला भी किया। यह बदमाश डील तय होने के बाद ग्राहकों को लड़कियों के दिखाने के लिए कार में लाते थे। लड़कियों को दिखाने के दौरान ग्राहक पर हमला करके रुपए छीनकर फरार हो जाते थे।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी (वेस्ट) ने बताया कि पुलिस ने करणी विहार स्थित होटल उमराव हवेली पर छापेमारी कर गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया। होटल के मैनेजर विवेक धाबाई और रिसेप्शनिस्ट सोनू कुमार भी इस मामले में शामिल थे, जो ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाओं का ध्यान रखते थे।
फरार आरोपी
गैंग का सरगना कमलेश शर्मा, जो कमला नेहरू नगर भांकरोटा का निवासी है, उसके अलावा दीपक मीणा, प्रधान गुर्जर, मुकेश चौधरी, कैलाश चंद और अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
इस मामले ने एक बार फिर ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस की अनियमितताओं और अपराधों को उजागर किया है, जिससे सुरक्षा के मुद्दे भी सामने आ रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
यह भी पढ़ें—Spotnow News: जीजा और उसके साथी ने मिलकर किया युवती से रेप
पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला
बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मियों से डील तय होने पर गांधीपथ स्थित एक होटल में लड़कियों को एक स्विफ्ट कार में लाया गया। बातचीत के दौरान बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मियों से रुपए छीनकर बदमाश अपनी कार से बैठकर भाग निकले। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाशों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। पुलिस की ओर से हवाई फायर किया गया। पुलिस की कार को टक्कर मारकर बदमाश फरार हो गए। 200 फीट बाईपास पर बदमाशों की स्विफ्ट कार लावरिस हालत में मिली। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया।
[…] यह भी पढ़ें—-Spotnow News: पुलिस ने ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस … […]