Spotnow News: जयपुर. सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 में पेपर लीक के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 5 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर लिया है। इनसे में पूछताछ की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। इनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य के बेटा-बेटी भी शामिल है।
एसओजी ने शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी से इन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था। इनमें आरपीएससी के पूर्व सदस्य की बेटी शोभा राईका और बेटा देवेश राईका भी शामिल है। हालांकि अभी तक उनकी भूमिका को उजागर नहीं किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए पांच में राईका की बेटी सहित दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर है।
रामू राम राईका जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक आरपीएससी के सदस्य रहे थे। सब इंस्पेक्टर भर्ती परिणाम के बाद से ही राईका पर कई लोगों ने धांधली करने का आरोप भी लगाया था।
यह हभी पढ़े—Spotnow News: जोधपुर की कंवराई देवी दे गयी 4 लोगों को नई जिंदगियां
37 ट्रेनी एसआई हो चुके गिरफ्तार
पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 37 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार में हैं।
राईका बोले- गलत हो तो फांसी चढ़ा देना
आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका ने बेटा-बेटी को हिरासत में लेने पर कहा कि राजनीतिक द्वेषतावश यह कार्रवाई की जा रही है। यदि गलत हो तो फांसी पर चढ़ा देना। राईका ने स्वीकार किया था कि एसआई भर्ती-2021 से पूर्व 2016 की आरएएस भर्ती का भी बेटा-बेटी ने एग्जाम दिया था। हालांकि वे पास नहीं हुए थे। यूपीएससी का भी एग्जाम दिया था। एसआई भर्ती 2021 में भी जब बैठे तो आयोग के नियमों की पालना की गई थी।
यह भी पढ़े—Spotnow News: राजस्थान के कई शहरों में नही चलती यह भारतीय मुद्रा