Monday, November 25, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: मैकेनिकल इंजीनियर ने ऑनलाइन ठगी से 60 लाख का चूना...

Spotnow News: मैकेनिकल इंजीनियर ने ऑनलाइन ठगी से 60 लाख का चूना लगाया

Spotnow News: जोधपुर. एक मैकेनिकल इंजीनियर ने ऑनलाइन एप और गेमिंग वेबसाइट्स को सालभर में 60 लाख रुपये का चूना लगाया। आरोपी विकास विश्नोई, जो मदरुपाणियों की ढाणिया फतेहसागर लोहावट का निवासी है, ऑनलाइन सामान मंगवाता और फिर उसे लौटा देता। रिफंड आने के बाद भी वह बार-बार कंपनियों को फोन कर दोबारा रिफंड करवाने में सफल हो जाता था।

इस ठगी के लिए विकास ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के अकाउंट 30% कमीशन पर उधार ले रखे थे।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: कचरे के ढेर पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म

फलोदी एसपी ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन फायरवाल के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है। विकास को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि अन्य संदिग्धों का भी पता लगाया जा सके।

स्कॉर्पियो में मिली 3 डायरियां

फलोदी एसपी ने बताया कि 28 सितंबर की रात, पुलिस थाना बाप के SHO ने चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो रोकी। पूछताछ और तलाशी के दौरान SUV से 9 मोबाइल फोन, 39 मोबाइल सिम, 4 पासबुक, 10 एटीएम कार्ड, 6 आधार कार्ड और लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन का हिसाब रखने वाली 3 डायरियां मिलीं। इस पर युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी, विकास विश्नोई, ऑनलाइन शॉपिंग और गेमिंग एप से ठगी करता है। अब तक वह करीब 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। उसे गिरफ्तार कर 29 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंSpotnow News: डीडवाना में पुलिस को बंधक बनाकर पीटा, चार लोग हिरासत में

झांसा देकर डबल रिफंड

एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि विकास गेमिंग कंपनियों से जीतने के बाद मिलने वाले पैसों को वापस रिफंड करवा लेता था। वह कंपनियों को बताता था कि उसके खाते में पैसे नहीं आए हैं और रिक्वेस्ट भेजता था। जब कंपनी पैसे वापस डालती, तो वह उन्हें अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था। इस पर कंपनी उसकी आईडी ब्लॉक कर देती, लेकिन वह नए नंबर से फिर से धोखाधड़ीकरने लग जाता था।

इसी तरह, विकास ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से भी सामान मंगवा कर उसे वापस लौटा देता और रिफंड आने के बावजूद फिर से रिफंड की रिक्वेस्ट डालता। इस प्रकार, कंपनियों को उसे रिफंड देना पड़ता था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!