Friday, November 1, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: गणपती विसर्जन के बाद गणेश पांडाल में मिले जानवर के...

Spotnow News: गणपती विसर्जन के बाद गणेश पांडाल में मिले जानवर के अंग

Spotnow News: भीलवाड़ा.  गणेश विसर्जन के बाद बुधवार सुबह पांडाल में जानवर के अंग मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बाजार बंद करवाकर लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। माहौल गरमाता देख बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स को बुलाया गया। घटना शाहपुरा जिले के मुख्य बाजार स्थित चमुना बावड़ी की है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अनंत चतुर्दशी कर अवसर पर धूमधाम से गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया था। चमुना बावड़ी में लगे पांडाल में पहुंचे तो जानवर के अंग मिले। सूचना पर पुलिस और नगर परिषद सभापति र मौके पर पहुंचे।

धरने पर बैठे लोगों को समझाने में जुटी पुलिस

कार्रवाई की मांग को लेकर नगर परिषद सभापति, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष, गणेश उत्सव समिति के बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। मौके पर DSP, शाहपुरा SHO, SI  समेत कई अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद हैं। आंदोलन कर रहे लोगों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब सरकार की मर्जी से किसी के घर पर नहीं चलेगा बुलडोजर

डीएसटी टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया

शाहपुरा थानाधिकारी  ने बताया कि डीएसटी टीम को बुला लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे  है। अवशेष हटा दिए गए हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है। नगर परिषद सभापति ने बताया कि गणपति पांडाल में जानवर के अंग मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह शाहपुरा के सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!