Friday, January 3, 2025
Homeएक्सक्लूसिवSpotnow News: नमक में रंग मिलाकर पोटाश के कट्टों में बेच रहे...

Spotnow News: नमक में रंग मिलाकर पोटाश के कट्टों में बेच रहे नावां के नमक व्यापारी

Spotnow news: पुलिस ने नमक व्यापारी एवं ट्रासपोटर्स को किया डिटेन, पोटाश के कटटो में नमक भरने का है मामला

Nawa News: नावांशहर: नावां के नमक व्यापारियों ने किसानों के साथ लूट का गोरखधंधा शुरू कर दिया है। खेतों में उर्वरक क्षमता बढ़ाने वाला पोटाश भी नमक में रंग मिलाकर नकली बनाया जा रहा है।

पोटाश के कट्टों में नमक भेजकर फर्जीवाड़े का बड़ा खेला किया जा रहा है। नमक व्यापारी नमक को रंगीन बनाकर पोटाश एवं सर्फ के लिए भेज रहे है। इससे एक तरफ जहां सरकार को बड़ा नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर आम लोगों के साथ भी धोखाधड़ी हो रही है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan News: हरा भरा जंगल जलाकर रिफाइनरियों में पकाया जा रहा है ट्रिपल रिफाइंड नमक

नावां में नमक व्यापारियों की ओर से पोटाश की जगह नमक भरने का फर्जीवाडा़ करने का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू हुई है। छतीसगढ पुलिस ने शिकायत के बाद नावां शहर के अनेक नमक प्लाटों पर निरीक्षण कर व्यापारियो से पूछताछ शुरू की है। कुछ व्यापारियों को हिरासत में लेने की भी सूचना है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan: रिफाइंड नमक में मिले हुए पोटेशियम फेरोसाइनाइड को जांचने की नहीं है लैब

यह है मामला

छतीसगढ में एक व्यापारी को पोटाश की जगह नमक भेजने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर छतीसगढ में प्रथम सुचना रिर्पोट दर्ज की गई है। वहां की पुलिस ने जिन जिन व्यापारियों ने ये कार्य किया है उन सबको डिटेन कर लिया है। इसके अलावा जिन ट्रासपोटर्स से नमक का परिवहन हुआ है उनसे भी पुछताछ की जा रही है।

पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए व्यापारियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। उनका कहना है अभी ओर नमक व्यापारियों से पुछताछ चल रही है उसके बाद ही जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Sambhar lake part 02: सांभर झील में खुदे हैं हजारों बोरवेल और फैला है बिजली के तारों का जाल

किसानों के खेतों में काम आता है पोटाश

नमक व्यापारी पोटाश के कटे में नमक का कलर बदलकर भर देते है। जो कि किसानो को एक हजार रूपये प्रति कट्टे से बेचा जाता है। पोटाश में धुलनशील पोटेशियम होता है जो इस कृषि उर्वरक के लिए एक बेहतरीन अतिरिक्त बनाता है। यह समग्र स्वास्थय,जड़ की ताकत,रोग प्रतिरोधक क्षमता और उपज दरो में सुधार करके पोधे में उचित परिपक्वता सुनिश्चित करता है।

राजस्थान की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें – http://Spotnow.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!