Saturday, January 25, 2025
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: सीकर में टायर फैक्ट्री में आग, 4 दमकल और 8...

Spotnow News: सीकर में टायर फैक्ट्री में आग, 4 दमकल और 8 टैंकर बुझाने में जुटे

Spotnow News: सीकर के पलसाना इलाके में रीको इंडस्ट्रियल एरिया में एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों और टैंकर से आग बुझाई गई हैं। घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: पुलिस ने ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस गैंग का किया खुलासा, 7 युवतियों समेत 10 गिरफ्तार

पलसाना में रीको स्थित टायर फैक्ट्री E-107 में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी। हालांकि आग लगने की इस घटना में अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। सूचना मिलने के बाद पलसाना पुलिस, डीवाईएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आगजनी बहुत भयावह थी। पूरे इलाके के आसमान में धूवे का गुब्बार फेल गया।      

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!