Sunday, January 5, 2025
HomeदेशSpotnow news: कांग्रेस की महिला नेता से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

Spotnow news: कांग्रेस की महिला नेता से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

Spotnow news: हरियाणा में कांग्रेस के मंच पर महिला नेता से छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल हो रहा है ।आरोपी को ऐसा करते हुए दुसरे नेता ने रोका है, छेड़छाड़ से महिला नेता बहुत असहज और घबराहट में नजर आ रही है। घटना के समय रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी मंच पर खड़े थे।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे की रील वायरल होने पर काटा चालान

वीडियो 3 सितंबर को नरनौंद में हुई रैली का है। जो तेजी से वायरल हो रहा है

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने महिला से बात कि-“यह घटना निंदनीय है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए”। और सैलजा ने कहा वो मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां एक नेता ने छेड़छाड़ है। अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा होता है, तो इससे बुरा और निंदनीय कुछ नही हो सकता है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए

वायरल वीडियो के बारे में :- वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला नेता मंच पर दीपेंद्र हुड्‌डा के बगल में खड़ी हैं। दीपेंद्र हुड्‌डा उन्हें पहनाई पगड़ी उतार रहे हैं, तभी महिला नेता उन्हें नमस्ते करती है। इसके बाद दीपेंद्र दूसरी तरफ किसी नेता से बात करने लगते हैं। तभी मंच पर खड़ा एक नेता आपने हाथ से महिला नेता को छूने लगता है। तभी वह नाराजगी से नेता की तरफ देखती हैं तो बगल में खड़ा दूसरा नेता आरोपी को रोकता है, वह महिला नेता को भी चुप खड़े रहने का इशारा करता है। इस पर महिला नेता बहुत नाराज दिखाई देती है।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: बूंदी में जेसीबी ने स्कूल छात्रा को कुचला

यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर की दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!