Spotnow news: जयपुर में शनिवार दोपहर को एक दुखद हादसा हुआ, जब मिट्टी ढहने से जयमल और सीताराम नाम के दो मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब दोनों मजदूर दोपहर 2 बजे गड्ढे में काम कर रहे थे और अचानक मिट्टी ढह गई, जिससे वे गड्ढे में दब गए। उनके साथी मजदूरों ने तुरंत हंगामा मचाया और उन्हें बचाने का प्रयास शुरू किया।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जैसलमेर में वाटर टैंक में मिली दो बच्चों की लाश
पुलिस के आनुसार – जब दोनों मजदूर वाटर हार्वेस्टिंग टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि गुढ़ागौड़जी, झुंझुनूं के निवासी जयमल (60) और गया, बिहार के निवासी सीताराम (45) दोपहर 2 बजे गड्ढे में 10 फीट की गहराई पर कार्य कर रहे थे। अचानक मिट्टी के ढहने से वे गड्ढे में दब गए।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर में महिला से रील बनाने का बोलकर किया दुष्कर्म
गंभीर हालत में उन्हें अस.एम.अस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना न केवल मजदूरों के परिवारों के लिए एक बड़ा नुकसान है, बल्कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की आवश्यकता को भी उजागर करती है।