Spotnow news: इन दिनों राजस्थान समेत कई राज्यों में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिशें चल रही है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में बीकानेर के चौखूंटी में एक ट्रेन को पटरी से उतरने की साजिश का मामला सामने आया है।
जहां बदमाशों ने रेल ट्रैक की फिश प्लेट खोल दी थी। सौभाग्य से कुछ जागरूक युवकों ने ट्रेन गुजरने से पहले ही इस खतरनाक स्थिति को देख लिया और समय पर स्क्रू को जोड़कर एक बड़े हादसे को टाल दिया।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जिला कलक्टर की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास
लालगढ़ रेलवे स्टेशन की थाना प्रभारी ने कहा कि-“रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट के बोल्ट खुले मिलने की घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस समय रेल यातायात पूरी तरह सुरक्षित है”।
क्यों उपयोग होती है फिश प्लेट:– फिश प्लेट रेलवे ट्रैक पर दो रेलों को जोड़ने वाली धातु की प्लेट होती है, जिसे स्प्लिस बार या जॉइंट बार भी कहा जाता है। यह प्लेट रेल गाड़ियों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करती है और बलों को ट्रैक पर सही तरीके से ट्रांसफर करती है। इनका सही होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इनके बिना रेल हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को पदोन्नति का उपहार
हाल के दिनों में ट्रेन को पटरी से नीचे उतारने की घटनाएं बढ़ी हैं, जैसे कि गुजरात के वड़ोदरा में फिश प्लेट के बोल्ट खोलने की साजिश। इसी महीने झांसी से सूरतगढ़ जा रही मालगाड़ी के 59 वैगन भी पटरी से उतर गए थे। बीकानेर की हालिया घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए, लेकिन आरपीएफ ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच तक नहीं की।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर में महिला से रील बनाने का बोलकर किया दुष्कर्म