Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: नेशनल हाईवे-11बी पर दर्दनाक हादसा : 12 की मौत, जिनमे...

Spotnow news: नेशनल हाईवे-11बी पर दर्दनाक हादसा : 12 की मौत, जिनमे 8 बच्चे थे

Spotnow news: नेशनल हाईवे-11बी पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मारी जिससे हादसे में मरने वालों में 8 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

हादसा धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में रात करीब 11 बजे हुआ। हादसे के बाद बस का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को बाड़ी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में विदेशीयों को लाठियों से बेरहमी से पिटा

बताया जा रहा है कि- बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी गुमट के रहने वाले एक परिवार के 15 सदस्य शादी समारोह से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। वे सरमथुरा के बरौली में एक रिश्तेदार के घर भात भरने गए थे और रात करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-11बी पर सुन्नीपुर गांव के पास लौटते समय तेज रफ्तार बस ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन सवार रुके और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत टेंपो सवारों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली 2024: 3,500 से अधिक पदों पर खुली भर्ती

हादसे में पूरे परिवार ने अपनी जान गवा दी

मृतक इरफान के मामा अलीमुद्दीन ने बताया कि उनकी दो बहनें बाड़ी में और तीसरी बहन बरौली में रहती हैं, जहां शादी का कार्यक्रम था। शनिवार को वे सभी भात भरने गए थे। कार्यक्रम के बाद इरफान का परिवार एक टेंपो में आगे निकल गया। जबकि अलीमुद्दीन और चार अन्य लोग पीछे आ रहे थे। सुन्नीपुर पहुंचने पर उन्हें हादसे की सूचना मिली। इस दुर्घटना में इरफान का पूरा परिवार खत्म हो गया और उसके भाई का बेटा भी मारा गया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: भाजपा विधायक बोले- मुख्यमंत्री से कहेंगे कि शिक्षा मंत्री को बात करने की सलाह दें

मृतकों की पहचान

पुलिस ने उस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों में इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटा सलमान (8), बेटी आसमा (14), साकिर (6) और भतीजा अजान (5) शामिल हैं। इसके अलावा, जरीना (35) पत्नी नहनू, उनकी बेटियां बेटा सानिफ (9), आसियाना (10), सूफी (7), और परवीन (32) पत्नी जहीर खान तथा उनका बेटा दानिश (10) भी हादसे का शिकार हुए।

इस बीच साजिद (10) पुत्र आसिफ को गंभीर हालत में धौलपुर से जयपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बाबा रामदेवजी के मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र और चढ़ावा गायब

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!