Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को चेतावनी: दाऊद गैंग की...

Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को चेतावनी: दाऊद गैंग की मदद करोगे, तो मारे जाओगे

Spotnow news: मुंबई में शनिवार रात राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लगभग 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली। गैंग ने अभिनेता सलमान खान को चेतावनी दी कि “सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया।”

लॉरेंस गैंग ने अपने पोस्ट में कहा कि- सलमान खान हम इस जंग को नहीं चाहते थे लेकिन तुमने हमारे भाई को नुकसान पहुँचाया। आज जो लोग बाबा सिद्दीकी की शराफत का बखान कर रहे हैं वे एक समय में दाऊद के साथ मकोका एक्ट के तहत था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कोचिंग सेंटर में टीचर ने नाबालिग को डराकर की अश्लीलता

उनके मारे जाने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा उसे अपने हिसाब-किताब के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे किसी भाई को नुकसान होगा तो हम जवाब देंगे। हमने पहले कभी वार नहीं किया।

लॉरेंस गैंग ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 25 अप्रैल को पंजाब से अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मोहन भागवत ने RSS मुख्यालय में शस्त्र पूजा की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी

लॉरेंस बिश्नोई ने दी बाबा सिद्दीकी की हत्या की सुपारी

गिरफ्तार आरोपी गुरमैल बलजीत सिंह (23 साल) हरियाणा का निवासी है, जबकि धर्मराज राजेश कश्यप (19 साल) उत्तर प्रदेश से है। तीसरे आरोपी की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है, जो यूपी का निवासी है। इन तीनों ने मिलकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई और इसके लिए उन्हें 50-50 हजार रुपए भी मिले थे।

फायरिंग में शामिल गुरमैल और धर्मराज ने पंजाब की जेल में एक अन्य आरोपी से मुलाकात की। वहां उन्होंने पहले से बंद लॉरेंस गैंग के एक सदस्य के संपर्क में आकर इस हत्या की योजना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हिंदू एकता के लिए भैय्याजी जोशी की अपील

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!