Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिSpotnow news: आयुक्त व सभापति के बीच बड़ा झगड़ा: पूर्व मंत्री राजेंद्र...

Spotnow news: आयुक्त व सभापति के बीच बड़ा झगड़ा: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विवाद में एंट्री

Spotnow news: झुंझुनूं शहर में सोमवार शाम नगर परिषद सभापति नगमा बानो और आयुक्त अनिता खीचड़ के बीच विवाद खुलकर सामने आया। आयुक्त अनिता खीचड़ ने शाम 7 बजे नगर परिषद की टीम के साथ आयी।

आयुक्त ने सभापति के ससुर पूर्व चेयरमैन तैयब अली के चूरू रोड पर स्थित तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई का निर्णय लिया। इस कार्रवाई के दौरान निर्माण अनुमति और नियमों के उल्लंघन से संबंधित मुद्दे उठाए गए।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: खींवसर उपचुनाव: मिर्धा और बेनीवाल के बीच ही रहेगी वर्चस्व की लड़ाई

कलेक्टर ने विवाद को रोका:-

इसके बाद सभापति और आयुक्त के बीच विवाद शुरू हो गया और कार्रवाई के खिलाफ लोग एकत्रित हो गए। रात 9 बजे एसपी और कलेक्टर ने बैठक की जिसमें एसपी ने चेतावनी दी कि कार्रवाई से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

इसके परिणामस्वरूप कलेक्टर ने कार्रवाई रोकने का आदेश दिया। एडीएम मौके पर पहुंचीं और आयुक्त को समझाया। अंततः रात 10 बजे जाप्ता लौट गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण रही और आयुक्त को बिना कोई कदम उठाए लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: धनतेरस के नजदीक आते ही सोने-चांदी की कीमतों ने खरीदारों को रुलाया

सभापति और आयुक्त के बीच आरोप-प्रत्यारोप:-

सभापति नगमा बानो ने आरोप लगाया कि आयुक्त अनिता खीचड़ का तबादला रविवार रात को केकड़ी कर दिया गया है, और उन्होंने नियमों के अनुसार उन्हें कार्यमुक्त किया है। नगमा का कहना है कि आयुक्त जानबूझकर रंजिश के कारण उनके रिश्तेदारों को परेशान कर रही हैं और ऐसा करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।

वहीं, आयुक्त अनिता खीचड़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह सरकार के आदेश का पालन कर रही हैं और अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने इस भवन को अवैध मानते हुए कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हुंडई मोटर कंपनी IPO: 2024 में मुनाफा और नुकसान का विश्लेषण

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विवाद में एंट्री:-

मामला बढ़ने की सूचना पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा मौके पर पहुंचे और थाना इंचार्ज से कहा कि अगर आप सही तरीके से काम नहीं करेंगे तो आपको यहां से जाना पड़ेगा। इस पर थाना इंचार्ज गुस्सा हो गए और कहा कि ऐसी बातें नहीं की जा सकती। इसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई, जिसे डिप्टी एसपी ने बीच-बचाव कर शांत किया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: युवती से रेप कर, लाखों के गहने और नकद लेकर फरार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!