Spotnow news: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मेंटीनेंस के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक कार चार बार पलट गई। इस हादसे में एक पिता, उसके बेटे और बेटी की जान गई, जबकि 6 वर्षीय बच्चे सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना शुक्रवार रात 9:30 बजे अलवर जिले के भैड़ोली के पास हुई और सड़क सुरक्षा के महत्व को फिर से उजागर करती है।
पुलिस के अनुसार- गुरुग्राम से जयपुर जा रहे एक परिवार की कार में छह लोग सवार थे, जिनमें 8 वर्षीय कारव घायल हो गया। ये सभी हरियाणा के नारनौल के निवासी थे। भड़ौली के पास मेंटीनेंस के दौरान गड्ढे में गिरने से कार का ड्राइवर गड्ढा नहीं देख पाया। हादसे में विद्यानंद (60) और उनके बेटे शुभम यादव (28) की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow News: नावां से नकली पोटाश छत्तीसगढ़ भेजने के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
शुभम की बहन सोनिका गंभीर रूप से घायल हुईं और बाद में अलवर के जिला अस्पताल में उनकी भी मृत्यु हो गई। कारव ने बताया कि वे बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, और जब होटल से निकले तो यह हादसा हुआ। रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा गया।
गड्ढे से बैरिकेड को दूर रखा गया था-
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भैड़ोली के पास मेंटेनेंस के दौरान बैरिकेड दूर रखा गया, जिससे ड्राइवर को वह नजर नहीं आया। जैसे ही कार गड्ढे से गुजरी, वह पलट गई और लगभग चार बार खाई में गिर गई। इस घटना ने सड़क सुरक्षा के महत्व को फिर से उजागर किया है, और अधिकारियों को तुरंत उपाय करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जयपुर-अजमेर हाईवे का नवनिर्माण: जाम की समस्या समाप्त