Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: करवा चौथ का त्योहार बना मातम: पूरा परिवार हुआ हादसे...

Spotnow news: करवा चौथ का त्योहार बना मातम: पूरा परिवार हुआ हादसे का शिकार

Spotnow news: करवा चौथ के दिन एक महिला की गर्दन तेज रफ्तार बाइक के पहिए और मडगार्ड के बीच फंस गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने पति और दोनों बेटियों के साथ व्रत खोलने के बाद घूमने निकली थी।

इस भयानक घटना में पति और दोनों बेटियां घायल हो गईं। परिवार के लिए यह घटना बेहद दुखदायी साबित हुई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अब इस हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: करवा चौथ की रात पति ने पत्नी की लाश देखकर किया सुसाइड

पुलिस के अनुसार- अजमेर में फायसागर रोड स्थित कीर्ति नगर निवासी मनदीप कौर (30) रविवार रात करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद अपने पति गुरप्रीत और दो बेटियों हरलीन (12) एवं लवलीन (8) के साथ पूरा परिवार स्कूटर पर घूमने निकला था। रात करीब 10.30 बजे पूरा परिवार पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल चौराहे पर पहुंचा। तभी दो युवक तेज रफ्तार में बाइक लेकर आए और उनके स्कूटर को टक्कर मार दी।

टक्कर से दोनों बेटियां घायल

टक्कर लगते ही पूरा परिवार स्कूटर से गिर गया। जिससे मनदीप की गर्दन बाइक के पहिए और मडगार्ड के बीच फंस गई। पति गुरप्रीत और दोनों बेटियां भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से मनदीप की गर्दन को फंसने से निकाला और उसे मित्तल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बीजेपी में बगावत शुरू: जानें किसे मिली टिकट और किसे सीने में हुआ दर्द

आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई

हादसे के बाद युवकों ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। दूसरा युवक भागने में सफल रहा। लोगों ने पकड़ में आए युवक की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने घायलों का बयान लेकर बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मनदीप के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। सोमवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: राजस्थान लोक सेवा आयोग की कृषि विभाग में 241 पदों पर भर्ती

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!