Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: कांग्रेस की पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर बदमाश सरिया लेकर...

Spotnow news: कांग्रेस की पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर बदमाश सरिया लेकर घुस आए

पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला के पति ने भागकर अपनी जान बचाई

Spotnow news: कांग्रेस सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने हाल ही में DGP से सुरक्षा की मांग की है। अलवर की कर्मचारी कॉलोनी स्थित उनके घर में पिछले 25 दिनों में चार बार अज्ञात व्यक्ति घुस आए हैं। जिससे उनके परिवार में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। रावत ने कहा कि ये लोग केवल रेकी कर रहे हैं और इससे परिवार को गंभीर खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सोशल मीडिया पर वायरल: एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-196 को बम से उड़ाने की धमकी

मंत्री शकुंतला रावत ने की DGP से बातचीत

डीजीपी साहब शुक्रवार रात 10 बजकर 55 मिनट पर फिर से एक बदमाश घर के अंदर घुस आया। वह छत पर रेकी करता है और फिर सरिया लेकर आता है। अब हमें डर है कि कोई हमारे परिवार के सदस्य को मारने का इरादा रखता है। यह भारी तनाव की बात है कि वे घर में घुसते हैं लेकिन कुछ चोरी नहीं करते। पहले हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन अब हमें शक है कि वे जान से मारने के उद्देश्य से आ रहे हैं।

रावत ने आगे बताया कि रात को मेरे पति ने गेट नहीं खोला। यदि वे गेट खोल देते तो उस सरिए से जान जा सकती थी। वह कितना भारी था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान में जानलेवा बीमारी का प्रकोप: 8 बच्चों की मौत, 32 बच्चे पॉजिटिव

CCTV में नजर आया बदमाश

एक दिन पहले जयपुर में DGP से मिलने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के घर में बदमाश फिर से घुस आया। पति पानी की टंकी भरने में लगे थे। जब उन्होंने CCTV पर छत पर किसी को देखा और चिल्लाते हुए बाहर आए। बदमाश करीब 6 किलो वजनी सरिया छोड़कर पास की छत से भाग गया। जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शकुंतला रावत के पड़ोसियों को डर

पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के पड़ोसियों ने बताया कि हाल के दिनों में आसपास चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि चोरों का एक गैंग कर्मचारी कॉलोनी में सक्रिय है जिसने अब तक पांच घरों में चोरी की है। पड़ोसियों ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी है लेकिन इसके बावजूद चोरियों की वारदातें जारी हैं। इस स्थिति ने स्थानीय निवासियों के बीच चिंता और असुरक्षा का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पिता ने बेटे के इलाज के लिए बेच दी, 3 बीघा जमीन और बकरियां

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!