Spotnow news: एक कॉन्स्टेबल के प्राइवेट बस ड्राइवर को थप्पड़ माराने की घटना सामने आयी है। यह घटना जालोर के जिला अस्पताल बस स्टैंड पर हुई इस घटना में ड्राइवर ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल शराब के नशे में था। इसके बाद लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा बढ़ गया।
मौके पर पहुंची महिला एएसआई ने कॉन्स्टेबल की जांच की और कहा कि उसने शराब नहीं पी है, लेकिन इस पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया। यह घटना पुलिस और आम लोगों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: आयुक्त व सभापति के बीच बड़ा झगड़ा: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विवाद में एंट्री
जानकारी मिली है कि- जालोर जिला अस्पताल बस स्टैंड के पास सोमवार की रात करीब 9.30 बजे पुलिस की गाड़ी में कॉन्स्टेबल बाबूलाल विश्नोई और एक सिपाही बैठे थे। इसी समय जीआर जाणी ग्रुप की एक प्राइवेट बस वहां आई। बाबूलाल ने बस के पुलिस की गाड़ी को छूने का आरोप लगाते हुए बस से उतरते ही ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हुंडई मोटर कंपनी IPO: 2024 में मुनाफा और नुकसान का विश्लेषण
लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया:-
इसके बाद बस की सवारियों और स्टैंड पर खड़े लोगों ने हंगामा मचा दिया। बाबूलाल पुलिस की गाड़ी में बैठ गया जबकि लोग उसे घेरने लगे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। और एएसआई मौके पर पहुंचीं। लोगों ने बताया कि बाबूलाल शराब के नशे में था और उसने ड्राइवर को पीटा। एएसआई शशिकला ने बाबूलाल का मुंह सूंघा और कहा कि उसने शराब नहीं पी है।
कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की मांग:-
लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। एएसआई ने कॉन्स्टेबल से कहा कि उसे ड्राइवर से माफी मांगनी चाहिए। बाबूलाल ने माफी मांगी जिससे मामला शांत हुआ। पुलिस ने बाबूलाल को जिला अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमें शराब पीने का कोई संकेत नहीं मिला।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: धनतेरस के नजदीक आते ही सोने-चांदी की कीमतों ने खरीदारों को रुलाया