Spotnow news: कोचिंग सेंटर में लड़कियों के वॉशरूम में कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया हैं। जिसमे कोटा के एक कोचिंग सेंटर के वॉशरूम में सफाई कर्मी ने मोबाइल कैमरा लगा दिया। जब एक छात्रा टॉयलेट करने गई तो उसकी नजर इस मोबाइल पर पड़ी। छात्रा ने तुरंत कोचिंग संचालक को सूचित किया और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हरियाणा में नायब सैनी मुख्यमंत्री बने: बोले- हरियाणा जो हरि प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है
पुलिस ने फोन को अपने कब्जे में लिया जिसमें 3 अश्लील वीडियो मिले। आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार- सफाई कर्मी विकास पंवार (21) को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला गंभीर है और जांच चल रही है कि विकास अकेला था या अन्य लोग भी शामिल थे। विकास पिछले 6-7 वर्षों से इस ट्यूशन सेंटर में काम कर रहा था। उसने वॉशरूम में एक छिपी हुई जगह पर मोबाइल सेट कर रखा था जिससे किसी को शक न हो सके।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जयपुर एयरपोर्ट मॉकड्रिल: आतंकवादियों का हमला, एक को मारा
विकास ने पिछले 3-4 दिनों से लगातार लड़कियों के वॉशरूम में वीडियो रिकॉर्ड किया था। छात्रा की सजगता से यह मामला सामने आया। पुलिस ने फोन की गहराई से जांच की और उसमें 3 वीडियो मिले। मोबाइल को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या विकास ने वीडियो को वायरल किया था या नहीं।
डीएसपी की जनता से अपील
डीएसपी ने कहा है कि वे अनजान स्थानों पर खासकर वॉशरूम और चेंजिंग रूम में सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि आजकल छोटे-छोटे डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है और कई ऐप्स भी हैं जो हिडन कैमरे का पता लगाने में मदद कर सकती हैं। सतर्कता रखना जरूरी है ताकि ऐसे मामलों से बचा जा सके।