Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: जयपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई गोलियां

Spotnow news: जयपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई गोलियां

Spotnow news: जयपुर के करधनी इलाके में निवारू रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर को 2 बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी। आरोपी गोली चलाकर फरार हो गए। घायल युवक के दोस्त उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां अब युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से इस मामले में पूछताछ की है। बदमाश cctv वीडियो में भागते नजर आ रहे है।

पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 बजे प्रदीप (27) उर्फ मोहन सिंह अपने दोस्त अभय सिंह व अन्य के साथ निवारू रोड ‘गोठ द ठिकाना’ रेस्टोरेंट में गया था। वही कुछ बदमाशों ने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। प्रदीप भाग कर कार तक पहुंचा तभी बदमाशों ने उसे पेट में गोली मार दी और भाग गए। फायरिंग की सूचना मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े Spotnow News: जयपुर से नावां-कुचामन होते हुए फलौदी तक बनेगा नया थार एक्सप्रेस वे

12 टीमों का गठन :  12 टीमों का गठन किया गया है। रात को एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई गई थी। बदमाशों फायरिंग करने के बाद एक युवक की बाइक छीन कर भाग गए। बदमाशों का कनेक्शन नागौर की गैंग से होने का बताया जा रहा है।

फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई: रेस्टोरेंट के बाहर अचानक हुई फायरिंग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने की सूचना पर बड़ी संख्या स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कुछ लोगो ने डर के कारण अपनी दुकानें बंद कर लीं। लोगो ने देर रात तक कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में यहां पर बड़ी संख्या में युवक बैठे रहते हैं। समय पर इन के बंद कराने की भी लोगों ने पुलिस से मांग की है।

यह भी पढ़े :-Spotnow News: हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही लागू होंगी राजस्थान की योजनाएं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!