Spotnow news: जैसलमेर के बबर मगरा इलाके में लापता हुए दो बच्चों की लाश वाटर टैंक से मिलने की घटना सामने आयी है। शवों पर चोट के निशानों को देखकर परिवार ने कहा कि बच्चो की हत्या हुई है, पुलिस जांच करे। परिवार ने मासूमों के शव लेने से इनकार किया। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि– बबर मगरा गांव में रहने वाले आदिल (6) और हसनेन (7) शनिवार शाम 4 बजे घरों के बाहर खेल रहे थे। घर वापस ना आने पर आसापास तलाशने के बाद शाम 7 बजे पुलिस को परिवार ने सूचना दी। पुलिस के तलाश करने पर 11 बजे दोनों के शव पड़ोस के एक खाली मकान में पानी के टैंक में मिले। दोनों शवों को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है, परिवार का कहना है कि दोनों बच्चों (हसनेन व आदिल) के सिर और गले पर चोट के निशान हैं। दोनों बच्चों की हत्या हुई है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर में महिला से रील बनाने का बोलकर किया दुष्कर्म
आदिल के पिता शौकत खान मदरसा पैराटीचर हैं, आदिल उनका इकलौता बेटा था। और हसनेन के पिता पीरबख्स मजदूरी का काम करते हैं।
जैसलमेर एसपी ने इस मामले पर स्पेशल टीम और डीएसटी को लगाया है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: कांग्रेस की महिला नेता से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
[…] […]