Spotnow news: रविवार को जयपुर के जन शहीद स्मारक पर ट्रेनी एसआई के परिवार वाले इकट्ठा हुए। उनकी मांग है कि सरकार 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा को निरस्त न करे।
परिवार ने कहा कि गलत तरीके से परीक्षा पास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि बेगुनाहों का भविष्य प्रभावित न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है और उनके समर्थन में कई संगठन भी सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को चेतावनी: दाऊद गैंग की मदद करोगे, तो मारे जाओगे
इन 4 मुद्दों को लेकर प्रदर्शन:-
1.निर्दोषों की सजा- दृष्टि चौहान ने कहा कि उनके भाई ने एक साल से अधिक मेहनत की है और त्योहारों पर भी घर नहीं जा पाए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एसओजी की जांच में पेपर लीक का मामला सामने आया है, तो इसका दोष निर्दोषों पर क्यों डाला जाए।
उनका मानना है कि आरपीएससी की गलतियों की सजा बेगुनाहों को नहीं मिलनी चाहिए। यदि उनकी मेहनत बेकार होती है, तो यह अन्याय होगा। सरकार को मामले की सच्चाई की जांच करके उचित निर्णय लेना चाहिए।
2.मंत्रियों की कमेटी- एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के संदर्भ में 6 मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है जो यह तय करेगी कि परीक्षा रद्द होनी है या नहीं। इस कमेटी के गठन के बाद से ट्रेनिंग कर रहे सब इंस्पेक्टरों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि उनका भविष्य इस निर्णय पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कोचिंग सेंटर में टीचर ने नाबालिग को डराकर की अश्लीलता
3.भविष्य का संकट- ट्रेनी एसआई ने जानकारी दी कि इस भर्ती परीक्षा में कुल 859 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनमें से 50 को गिरफ्तार किया गया है। अगर परीक्षा रद्द की जाती है, तो शेष 95% ट्रेनी एसआई का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा जिससे उनकी मेहनत और चार साल की तैयारी बर्बाद हो जाएगी।
4.मेहनत का मूल्य- ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों ने स्पष्ट किया कि कुछ लोगों के फर्जी तरीके से जॉइनिंग लेने के कारण सभी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने मेहनत से यह पद प्राप्त किया है। एक साल से अधिक समय से ट्रेनिंग कर रहे हैं। यदि भर्ती रद्द की गई तो यह ईमानदार और मेहनती एसआई के साथ अन्याय होगा जो पूरी तरह से गलत है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 11 राज्यों में साइबर ठगी का आरोपी जोधपुर में गिरफ्तार