Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: दिल्ली में स्कूल के पास धमाका: जांच एजेंसियां सतर्क

Spotnow news: दिल्ली में स्कूल के पास धमाका: जांच एजेंसियां सतर्क

Spotnow news: दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के प्रशांत विहार में रविवार सुबह एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: HIBOX ऐप के जरिए 500 करोड़ का बड़ा स्कैम: एल्विश यादव ने लिए 24 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार- डीसीपी रोहिणी ने बताया कि धमाके की जांच के लिए विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में धमाके का स्रोत स्पष्ट नहीं है, और स्थिति का सही आकलन विशेषज्ञ ही कर सकेंगे।

घटना की सूचना सुबह करीब 7:50 बजे फायर ब्रिगेड को मिली। जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन दीवार में आग लगने या अन्य कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। कुछ दुकानों और खड़ी कारों के शीशे टूट गए हैं। लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली 2024: 3,500 से अधिक पदों पर खुली भर्ती

स्थानीय निवासियों में डर

धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आ गए। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें लगा कि पास में एक एलपीजी सिलेंडर फट गया है।

स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता ने कहा कि- धमाके के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हमें लगा कि पास में कोई गैस सिलेंडर फट गया है। वहीं एक अन्य दुकानदार सुमित ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि उसकी दुकान के अंदर सब कुछ गिर गया और उसकी खिड़की के शीशे भी टूट गए।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: RSS कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी करने वाले के घर बीजेपी का बुलडोजर चला

पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्रवाई

पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और प्रारंभिक जांच कर रही है। गृह मंत्रालय ने संकेत दिया है कि यदि मामले में आतंकवादी साजिश का पता चला तो एनआईए को और भी जांच का जिम्मा सौंपा जा सकता है। 

इस समय घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले की जांच जारी है और आगामी घटनाक्रम पर नज़र रखी जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नेशनल हाईवे-11बी पर दर्दनाक हादसा : 12 की मौत, जिनमे 8 बच्चे थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!