Spotnow news: एक नाबालिग लड़की को बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में बाल कल्याण समिति ने पीड़िता की काउंसिलिंग की। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के बारे में जानकारी दी। और 2 महिला सहित 4 जनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने बताया कि- बिहार की 17 वर्षीय एक नाबालिग अपने एक वर्षीय बेटे के साथ जयपुर आयी थी। उसके पति ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर उसे छोड़ दिया जिसके बाद वह एक ट्रेन के एसी कोच में जाकर बैठ गई। वहीं उसे दो महिलाएं मिलीं जिन्होंने उसे हरियाणा ले जाने का प्रस्ताव दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अशोक गहलोत बोले- चुनाव आयोग का रवैया ठीक नहीं, अब शिकायत किससे करे
लेकिन नाबालिग ने जल्द ही यह जान लिया कि दोनों महिलाएं उसे बेचने की योजना बना रही थीं। इस खतरे को भांपते हुए उसने उनकी बातों को सुनती रही। बाद में आरोपी महिलाएं उसे टैक्सी में अजमेर ले गईं।
यहां नाबालिग ने एक मौके का फायदा उठाया। उसने अपने बच्चे को बाथरूम ले जाने के बहाने उनकी गिरफ्त से भाग निकलने की कोशिश की। सफल होते हुए वह पास के ग्रामीणों के पास पहुंची और अपनी कहानी सुनाई। ग्रामीणों ने उसकी मदद की और उसे थाने ले गए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल सीकर में रजत जयंती वार्षिक समारोह में शामिल होंगे
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडब्ल्यूसी को सूचित किया और नाबालिग की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि नाबालिग और उसके बच्चे को सुरक्षित किया जा सके और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जागरण के दौरान RSS के लोगों पर चाकू से हमला, 10 घायल