Wednesday, December 25, 2024
Homeराजस्थानSpotnow news: मामा की लापरवाही ने ली भांजे की जान

Spotnow news: मामा की लापरवाही ने ली भांजे की जान

Spotnow news: शनिवार सुबह 11:33 बजे श्रीगंगानगर के पदमपुर थाना इलाके के वार्ड 22 में एक 10 साल का बच्चा खेलते-खेलते ट्रैक्टर पर चढ़ गया। ट्रैक्टर में चाबी लगी होने के कारण बच्चे ने उसे चालू कर दिया।

जिससे वह झटके से गिर पड़ा और पिछले पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पंडित मेघराज शास्त्री के अनुसार: दीपावली 1 नवंबर को ही मनाई जाएगी

लापरवाही का नतीजा

शनिवार को श्रीगंगानगर के पदमपुर में एक 10 वर्षीय बच्चे, रहम पुत्र राजेंद्र सिंह की ट्रैक्टर के नीचे आकर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्चे का मामा देशराज सुबह ट्रैक्टर को घर के बाहर खड़ा करके चाबी वहीं छोड़ गया था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को चेतावनी: दाऊद गैंग की मदद करोगे, तो मारे जाओगे

खेलते समय रहम ने ट्रैक्टर पर चढ़कर चाबी घुमाई, जिससे वह स्टार्ट हो गया। अचानक ट्रैक्टर के झटके से वह गिर पड़ा और कुचल गया। जब परिजन दौड़े तब तक उसकी जान जा चुकी थी। यह घटना सुरक्षा उपायों की अनदेखी और लापरवाही को दर्शाती है। जिससे समाज में जागरूकता की आवश्यकता है।

परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की

हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चूंकि ट्रैक्टर बच्चे के परिजनों का ही था। इसलिए रहम के पिता राजेंद्र सिंह (40) जो एक इलेक्ट्रिशियन हैं ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से साफ तौर पर इंकार कर दिया। इस स्थिति ने घटना के बाद के माहौल को और भी संवेदनशील बना दिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 11 राज्यों में साइबर ठगी का आरोपी जोधपुर में गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!