Spotnow news: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा के बेटे का 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर 7000 रुपए का चालान काटा गया है। आरोपी का चालान बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने, गाड़ी में बिना मंजूरी लिए मॉडिफिकेशन करने और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर काटा गया।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: अजमेर की एक बर्फ फैक्ट्री में युवक की जली हुई लाश मिली
करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम के बेटे और उसके दोस्तों का स्पीड में कार चलाते वक्त रील बनाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम बैरवा ने इस मामले में अपने बच्चे का पक्ष लिया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि – “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझ जैसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिप्टी सीएम बनाया। मेरे डिप्टी सीएम बनने के बाद मेरे बेटे को अगर कोई बाहरी पैसे वाले लोग अपनी गाड़ी में बैठाते हैं, तो उसकी क्या गलती आज जिस तरह मुझे मौका मिला है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे बच्चे को भी लोग पूछने लगे हैं। मेरे बच्चे का कोई दोष नहीं है और न ही उसने कोई नियम तोड़ा है”।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: लोकेश शर्मा के कारण अशोक गहलोत की मुश्किले बढ़ी
इन नियमो के अनुसार चालान काटा गया –
नियम 182A (4): गाड़ी में बिना अनुमति के मॉडिफिकेशन कराने के तहत 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
नियम 194B(1): बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने के तहत 1 हजार रुपए का जुर्माना।
नियम 184(C): हाथ में मोबाइल लेकर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने के तहत 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर में कॉलेज-छात्र का अपहरण कर सरिए से मारपीट की
[…] […]
[…] […]