Monday, January 27, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: राजस्थान पेपर लीक मामले में हरियाणा की गैंग से जुड़े...

Spotnow news: राजस्थान पेपर लीक मामले में हरियाणा की गैंग से जुड़े तार

Spotnow news: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि यह पेपर सिर्फ राजस्थान में नहीं बल्कि हरियाणा की एक गैंग के पास भी पहुंचा था। इस गैंग ने लाखों रुपए लेकर अभ्यार्थियों को पेपर बेच दिया। गिरफ्तार किए गए ट्रेनी एसआई से पूछताछ में हरियाणा गैंग के पास पेपर होने का पता चला है।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: ताइक्वांडो संघ सचिव गिरफ्तार: सरकारी नौकरी के लिए बनाए फर्जी सर्टिफिकेट

पुलिस के अनुसार- तीन ट्रेनी एसआई ने हरियाणा की गैंग से 40 लाख और 20-20 लाख रुपए में पेपर खरीदा। इनमें अलवर की रेणू कुमारी चौहान, झुंझुनूं की मोनिका जाट, और श्रीमाधोपुर के सुरजीत सिंह यादव शामिल हैं। अलवर के नीरज कुमार यादव भी इस मामले में हैं।

एसआई भर्ती पेपर लीक मामला: हरियाणा गैंग से जुड़े खुलासे:-

पुलिस की पूछताछ में मोनिका ने बताया कि उसने हरियाणा की गैंग से 40 लाख रुपए में पेपर खरीदा, जबकि रेणू, सुरजीत और नीरज ने 20-20 लाख में यह पेपर लिया। एसओजी यह जांच कर रही है कि क्या पेपर लीक में यूनिक भांभू शामिल था या हरियाणा की गैंग ने इसे खुद लीक करवाया। गिरफ्तार रेणू, जो 2006 बैच की कॉन्स्टेबल है और जयपुर कमिश्नरेट में तैनात थी, का एसआई भर्ती 2021 में अजमेर के एक स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था। हरियाणा में छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: मुस्लिम पार्षद ने महिला डॉक्टर को मारा थप्पड़

एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक मामले में एसओजी ने 50 चयनित ट्रेनी एसआई और 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा में छापेमारी जारी है, जिससे पता चलेगा कि गैंग ने पेपर किसे बेचा। चारों ट्रेनी एसआई को कोर्ट में पेश कर 17 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा गया है, और नए खुलासों की उम्मीद है।

आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राईका की गिरफ्तारी:-

एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राईका, उनके बेटे देवेश और बेटी शोभा गिरफ्तार हुए हैं। रामू ने परीक्षा से छह दिन पहले पेपर की व्यवस्था की थी। एसओजी ने बताया कि राईका को पेपर बाबूलाल कटारा से मिला, जिसे भी गिरफ्तार किया गया। देवेश और शोभा ने कहा कि उनके ट्रेनिंग सेंटर में और एसआई पेपर लीक से जुड़े हैं, जिससे दिनेश और प्रियंका की गिरफ्तारी हुई।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: पति ने सरेआम पत्नी के कपड़े फाड़े और बच्चों को पीटा

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!