Spotnow news: जोधपुर में एक सरकारी डॉक्टर को साइबर ठगों ने कहा कि उनके नाम से दिल्ली से थाईलैंड का संदिग्ध पार्सल बुक है। जिसमें नशीले पदार्थ और तीन पाकिस्तान के पासपोर्ट हैं और डराकर 9 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। डॉक्टर ने 8 अक्टूबर को सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार:- जोधपुर में नागौरी गेट के पास महावतों की मस्जिद में रहने वाले डॉ. मो. शाकिर गौरी (49) ने एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह बालेसर में जनरल फिजिशियन हैं और 6 अक्टूबर को दोपहर 2.57 बजे उन्हें एक संदिग्ध वॉयस कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके नाम से दिल्ली से थाईलैंड का एक पार्सल बुक है, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है, जिसमें 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 4.2 किलो कपड़े, 1 लैपटॉप और 1.4 ग्राम एमडी ड्रग्स हैं। जब डॉक्टर ने इस पार्सल के बारे में मना किया, तो कॉलर ने तुरंत कॉल ट्रांसफर कर दी।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर में धोखेबाज प्रेमी ने नशा मिलाकर किया युवती से रेप
ठगों ने डॉक्टर को सब इंस्पेक्टर बताकर डराने का प्रयास:-
ठगों ने एक कॉल में खुद को सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार बताकर डॉक्टर से कहा कि उन्हें दो घंटे में दिल्ली क्राइम ब्रांच पहुंचना होगा, इस केस पर 18 दिनों से काम चल रहा है। जब डॉक्टर ने बताया कि वह जोधपुर में हैं, तो ठगों ने कहा कि वे वॉट्सऐप कॉल करेंगे। वीडियो कॉल पर, एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस समाधान पंवार बताया और कहा कि डॉक्टर के लोकल बैंक और पुलिस की मिलीभगत से एक खाता खोला गया है, जिसमें पाकिस्तान से फंडिंग हुई है। जब डॉक्टर ने इन सब बातों से मना किया, तो ठगों ने कहा कि यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: मोदी का आरोप: कांग्रेस हिंदुओं को जाति में बांटती, मुस्लिमों पर चुप्पी साधती
बदमाशों ने डॉक्टर से कहा कि- 24 घंटे तक सहयोग करने पर वह इस मामले से बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने 6 घंटे तक डॉक्टर के बैंक खाते को ट्रैक करने की बात कही और चेतावनी दी कि मोबाइल बंद न करें और किसी भी कॉल का उल्लेख न करें। 7 अक्टूबर को, जब डॉक्टर ड्यूटी पर गए, ठगों ने वॉट्सऐप कॉल करके कहा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आना है।
डॉक्टर ने घर लौटने के बाद ठगों को 9 लाख 5 हजार रुपए एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर किए, यह कहते हुए कि 6 घंटे बाद पैसे अपने आप वापस आ जाएंगे। शाम 6 बजे, ठगों का नंबर कट गया और कॉल करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: टीना डाबी का स्पा सेंटर में हंगामा: दरवाजा तोड़कर 5 लड़कियां मिलीं