Tuesday, December 24, 2024
HomeराजनीतिSpotnow news: CM बोले- कांग्रेस पानी बंद कर देंगे, ज्योति मिर्धा ने...

Spotnow news: CM बोले- कांग्रेस पानी बंद कर देंगे, ज्योति मिर्धा ने कहा नेताजी अपनी लुगाई को चुनाव लड़ाने चले

Spotnow news: बीजेपी ने नागौर के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में रेवंतराम डांगा के नामांकन के साथ ही मुख्यमंत्री ने जनता से रेवंतराम के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि इस बार खींवसर में मूंग अच्छे हैं, मूंग की खरीदी शुरू कर दी गई है। और रेवंतराम को 20000 से जयादा वोटों से जितना है। ज्योति मिर्धा ने कहा अब नेताजी अपनी लुगाई को विधायक बनाने चले।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: रिश्तेदार ने दंपति को घर बुलाकर किया पत्नी से रेप

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि रेवंतराम हमेशा मुझे कुछ न कुछ समस्याएं बता देता है, खासकर किसानों से जुड़ी हुई। वह जमीन से जुड़ा व्यक्ति है और हमेशा सही बात करता है। उसने मुझसे मांग की है कि किसानों को उनका मुआवजा मिलना चाहिए। और बीजेपी जो भी संकल्प पत्र में वादे करती है। उसे पूरा किया जाता है। सरकार द्वारा मूंग की खरीदी चल रही है। और किसानों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: नगर निगम सभा में पार्षद बोले- 20-20 गायें उठा ले जाते है

सीएम बोले मैंने पिछली बार सुना था कि रेवंतराम ढाई हजार वोटों से हारा था। लेकिन इस बार जनता को बताना है कि वे पिछले उम्मीदवार से नाखुश हैं और इस बार उन्हें पूरे गुस्से से वोट का बटन रेवंतराम डांगा के लिए दबाना है। और रेवंतराम को 20000 से जयादा वोटों से जितना है।

हरियाणा में कांग्रेस का घमंड टुटा

CM बोले- हरियाणा में कांग्रेस का घमंड टूटते आप सब ने देखा है। कांग्रेस के नेता बोलते थे कि राजस्थान का पानी बंद कर देंगे, हरियाणा समझौता खत्म कर देंगे। उस समय मैंने कहा था कि खत्म तो तब करोगे जब हरियाणा के लोग तुम्हें वहां आने देंगे। हम राजस्थान के लोग पशु-पक्षियों के लिए पानी रखते हैं और ये कांग्रेस उस पानी को भी आपसे छिनना चाहती हैं।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: RPSC ने EO-RO पेपर में हुई नकल के चलते परीक्षा रद्द की

ज्योति मिर्धा बोली- अब अपनी लुगाई को विधायक बनाने चले हैं

ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर वार करते हुए कहा कि नेता वो होता है जो जनता की बातें सुने न कि अपनी गाड़ियों के नए टायर डलवाने और सजावट करने में अपना समय गंवाए। रेवंतराम हरने के बाद भी आपके साथ खड़े रहे हैं अब आपको उनका साथ देना है। अगर दूसरे नेता सिर्फ तेजाजी का जयकारा लगाते हैं तो रेवंतराम आपको नाचकर भी दिखा देंगे।

नेताजी खुद परिवारवाद करते हैं और फिर बीजेपी को सवाल करते हैं। पहले उन्होंने खुद को विधायक बनाया, फिर अपने भाई को, और अब अपनी लुगाई को विधायक बनाने चले हैं।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: मां ने मासूम बेटियों की हत्या कर, आत्महत्या की कोशिश की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!