Wednesday, January 22, 2025
Homeराजस्थानSpotnow news: RJS का रिजल्ट घोषित: राधिका बंसल ने पहले प्रयास में...

Spotnow news: RJS का रिजल्ट घोषित: राधिका बंसल ने पहले प्रयास में किया टॉप, टॉप-10 में 9 बेटियां शामिल

Spotnow news: राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा के परिणाम की घोषणा की है, जिसमें हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने अपने पहले प्रयास में टॉप कर सभी को चौंका दिया है। इस परीक्षा में टॉप-10 में शामिल 9 महिलाएं हैं। जो महिलाओं की शक्ति और उनकी मेहनत का एक स्पष्ट उदाहरण पेश करती हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: गौ-तस्करों से मुठभेड़: QRT टीम ने बचाई 30 गोवंश की जान

राधिका बंसल का सफर

राधिका बंसल ने हनुमानगढ़ से अपनी एलएलबी की पढ़ाई की और अपने करियर में जज बनने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लासेज लीं और अब उनकी मेहनत रंग लाई है। राधिका का परिवार, विशेषकर उनके पिता पुरुषोत्तम बंसल, ने हमेशा उनका समर्थन किया। उनके भाई गौरव बंसल ने बताया कि राधिका पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी करती हैं, जो उनके लिए एक तनाव-मुक्त करने वाला शौक है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बयान: सरकार के प्रमुखों से मुलाकातें राजनीतिक परिपक्वता का प्रतीक

अन्य प्रमुख रैंकर्स

– तनुराग सिंह चौहान: ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी से दूसरे स्थान पर आए, उन्होंने 187.5 अंक प्राप्त किए।

– रेखा चौधरी: पाली के खुडाला की रेखा चौधरी ने 12वीं रैंक हासिल की। रेखा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और पहले प्रयास में इंटरव्यू में असफल रहने के बाद भी उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: खारे पानी की सांभर झील एक बार फिर बनी पक्षियों के लिए मौत का घर, परिंदों की जान बचाना जरूरी

– आशा शर्मा: जयपुर की आशा शर्मा ने दूसरे प्रयास में 20वीं रैंक हासिल की। उन्होंने शादी के बाद भी लगातार न्यायिक परीक्षा की तैयारी जारी रखी, जो उनके समर्पण को दर्शाता है।

– लक्ष्य सोनी: 22वीं रैंक पर, लक्ष्य सोनी के पिता हाई कोर्ट में जज के PA हैं। यह उनका पहला प्रयास था और उन्होंने BA LLB में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई के साथ दोस्ती का दावा करने वाले युवक की गिरफ्तारी

– राकेश चौधरी: दूदू के राकेश ने 147वीं रैंक प्राप्त की। उनके पिता राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं, और यह उनका दूसरा प्रयास था।

– दीपाली फौजदार: भरतपुर की दीपाली ने 153वीं रैंक हासिल की और वर्तमान में महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

– वैभव गढ़वीर: बाड़मेर के वैभव ने पहले प्रयास में 209वीं रैंक प्राप्त की।

– राजेश बजाड़: अजमेर के राजेश की 220वीं रैंक आई, वे पहले से राजस्थान लोक सेवा आयोग में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती

हालांकि परीक्षा के परिणाम को लेकर 99 अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। याचिकाकर्ता यह दावा कर रहे हैं कि उनकी अंग्रेजी परीक्षा में अंक सही नहीं हैं। वे चाहते हैं कि उनकी कॉपियों की जांच भाषा विशेषज्ञों द्वारा की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से जवाब मांगा है और कहा है कि उन अभ्यर्थियों की आंसर शीट पेश की जाए, जिनके अंग्रेजी पेपर में अंक बेहद कम आए हैं।

इस परीक्षा ने न केवल कई सफल कहानियों को जन्म दिया है। बल्कि महिलाओं की भूमिका को भी उजागर किया है। RJS परीक्षा ने साबित किया है कि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। राजस्थान में न्यायिक सेवा में अब महिलाओं की उपस्थिति एक नई उम्मीद और प्रेरणा का प्रतीक बन गई है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लड़की को सम्मोहित कर लूटे गहने: जैसा चोर बोलते गया, वैसा लड़की करती गई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!