स्पॉटनाउ न्यूज़: भीलवाड़ा. जल झूलनी एकदशी पर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में मंगलवार को हिन्दू संगठनो ने महापड़ाव शुरू कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई समेत 12 मांगों को लेकर विधायक गोपीचंद मीणा और हिंदू संगठन के लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे।
आजाद चौक में जुटे लोग
दोपहर करीब 12 बजे लोग कल्याण जी मंदिर में दर्शन करने के बाद जहाजपुर बस स्टैंड पहुंचे। इसके बाद, कस्बे के आजाद चौक पर एकत्रित हुई भीड़ ने पंडाल में भजन करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें—Spotnow News: भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता
विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा सरकार हमारी है और हमारी मांगें मान ली जाएंगी। मैंने सीएम को मांगों से अवगत करा दिया है। मैं यहां विधायक नहीं, बल्कि एक हिन्दू के नाते बैठा हूं। इस मामले में सर्व समाज का निर्णय स्वीकार्य रहेगा।
इधर बढ़ती भीड़ को देखते हुए मौके पर करीब 400 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है। अलग-अलग मांगों को लेकर जहाजपुर तहसील के सभी व्यापारी संघ ने विरोध में आज अपनी दुकानें बंद रखी हैं।
आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं लोग
लोगों का कहना है कि 14 सितंबर को जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर पथराव हुआ था। इस मामले में विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में तीन दिनों तक धरना चला था।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया था। सहमति बनी थी कि 3 दिन में सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब लोगों का कहना है कि आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब प्रशासन मांगें नहीं मानेगा तो अनिश्चितकालीन महापड़ाव होगा और बाजार बंद रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें—-Spotnow News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगी