Wednesday, December 18, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान न्यूज़: बहू की बनाई चाय पीने से 3 की मौत, पड़ोसी...

राजस्थान न्यूज़: बहू की बनाई चाय पीने से 3 की मौत, पड़ोसी सहित 3 की हालत गंभीर

राजस्थान न्यूज़: बहू ने बनाई जहरीली चाय, परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई। यह घटना बांसवाड़ा के आंबापूरा क्षेत्र की है। इस घटना में माँ बेटे सहित दादी की मौत हो गई। और अन्य 2 परिवार के सदस्य और एक रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है।

राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का किया उद्घाटन: बोले- राजस्थान का क्षेत्रफल तो बड़ा है ही, यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा हैं

जानकारी के अनुसार- नलदा गांव के किसान परिवार में आज मातम का माहौल है। जहां लालू के घर पर बहू दरिया ने चाय बनाकर पूरे घर को पिलाई लेकिन दरिया ने गलती से चायपत्ती की जगह दीमक नष्ट करने वाली कीटनाशक दवा दूध में डालकर उबाल दी।

इस मौके पर एक पड़ोसी भी चाय पीने आया था। चाय पीने के करीब 1 घंटे बाद बहू दरिया, शंभू (दरिया का पति), ससुर लालू, दूसरी बहू चंदा, पोते अक्षय और पड़ोसी सभी की तबियत बिगड़ गई।

राजस्थान न्यूज: BSF स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर पहुंचे: बोले- सीमा सुरक्षा की चिंता नहीं, पता है कि BSF निपट लेगी

बहू दरिया ने बांसवाड़ा जिला अस्पताल में दम तोड़ा

परिवारवालों ने रस्ते में ही दम तोड़ा

पड़ोसियों ने उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दरिया की मौत हो गई। इसके बाद बाकी के पांच सदस्यों को तत्काल उदयपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एंबुलेंस के जरिए उदयपुर ले जाते वक्त सलूंबर में बहू चंदा की भी मौत हो गई। वहीं उदयपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को अक्षय की भी मृत्यु हो गई। शंभू, लालू और मनीष का इलाज अभी भी उदयपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है, और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

राजस्थान न्यूज़: REET पेपर लीक मामले में सूरजाराम जाट, विमला विश्नोई और विपलेश कुमार को किया गिरफ्तार

पड़ोसियों के अनुसार- रविवार को लालू के परिवार के सभी सदस्य नजदीकी गांव में शादी समारोह में जाने की योजना बना रहे थे। सभी लोग तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलने वाले थे। अब इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- PTI भर्ती में फर्जी कैंडिडेट्स को जेल भेजा जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!