नागौर के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के श्यामसर गांव में स्कूल बस ड्राइवर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीबालाजी थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (DST) की संयुक्त कोशिशों से अंजाम दी गई।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने जानकारी दी कि यह वारदात 8 जुलाई की सुबह करीब 5:15 बजे हुई थी। पीड़ित ड्राइवर मूलाराम भाकर अपनी बाइक से श्यामसर से झोरड़ा की ओर जा रहा था
तभी दो बदमाशों ने कार से उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
छानबीन के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। जिनकी पहचान छीला निवासी केशाराम डूडी, पाडाण सथेरण निवासी चैनाराम जाट, जागुओं की ढाणियां (अलाय) निवासी पुखराज जांगू और नागौर निवासी शहजाद खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक ब्रेजा कार भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किए जाने की संभावना है।
नागौर न्यूज: डेयरी संचालक की पिकअप ट्रक से टकराई, युवक गंभीर घायल
नागौर न्यूज: चेक बाउंस मामले में आरोपी को 6 महीने की सजा, 1.80 लाख का जुर्माना